14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी टुंडी में अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री में छापा, नकली शराब समेत भारी मात्रा में सामान जब्त

पूर्वी टुंडी में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, सामान जब्त

पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की चुरुरिया पंचायत अंतर्गत कोल कमारडीह में शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने पूर्वी टुंडी पुलिस के सहयोग से अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री में छापेमारी की. उत्पाद विभाग ने वहां से भारी मात्रा में नकली शराब के अलावा शराब बनाने की सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है. सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता के आदेश के बाद घर के मालिक नागेश्वर सोरेन, कलियासोल निवासी संजय मंडल, लटानी निवासी तपन मंडल और धनबाद के बिनोद नगर निवासी सदानंद कुमार उर्फ छोटू साव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त श्री मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोल कमारडीह पहाड़ी की तलहटी में एक घर में अवैध रूप से मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद एसआइ अमित कुमार गुप्ता और जॉय हेंब्रम के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. जब टीम ने उस घर में छापेमारी की, तो सभी आरोपी फरार हो चुके थे.

ये सामान हुए जब्त :

जब टीम ने तलाशी शुरू की, तो वहां से 60 पेटी नकली शराब ( 540 ली), 35 लीटर के 46 जर्किन में 1610 लीटर स्प्रिट, एक पंचिंग मशीन और 500 लीटर टंकी में तैयार नकली शराब बरामद किये गये. वहीं, जब अन्य कमरों की तलाशी ली गयी, तो वहां से विभिन्न ब्रांड के कैप, लेवल के अलावा 40 बोराें में विभिन्न कंपनियों की खाली शीशी आदि बरामद की गयी. टीम ने सभी चीजों को जब्त कर लिया और धनबाद उत्पाद विभाग के कार्यालय ले आयी. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त सामान की कीमत लगभग आठ लाख रुपये हैं. छापेमारी दल में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, उत्पाद इंस्पेक्टर झामन कुजूर, जॉय हेंब्रम, श्वेता कुमारी, पूर्वी टुंडी थानेदार मदन चौधरी के अलावा अन्य शामिल थे.

महिलाएं संभालती हैं मोर्चा :

विभाग ने बताया कि जिस स्थान पर घर है, वह पहाड़ के नीचे है. यहां आम लोग नहीं पहुंच पाते हैं. अवैध शराब फैक्ट्री में गांव की महिलाओं को लगाया गया था. उन्हें एक पेटी शराब भरने के लिए 50 रुपये दिये जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें