फुलारीटांड़
. थाना में फायरिंग व बिजली काटे जाने की घटना के बाद धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस व धनबाद पुलिस बल के साथ खरखरी बस्ती पहुंचा. फ्लैग मार्च रते हुए बस्ती के शेख गुड्डू के आवास को चारों तरफ से घेराबंदी की. महिलाओं ने घर बंद कर दिया था. पुलिस ने दबाव बना कर दरवाजा खोलवाया, लेकिन शेख गु़ड्डू को नहीं मिला. उसके बाद पुलिस वापस लौट गयी.दूसरी ओर, मधुबन सहित कई थानों की पुलिस खरखरी से चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन, खरखरी के दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच कर पकड़े गये युवकों को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग करने लगी. बाद में पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूछताछ में निर्दोष पाये जाने पर जेल नहीं भेजा जायेगा. बाद महिलाएं लौट गयीं. इससे पहले ग्रामीण एसपी ने बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज व मधुबन थानेदार जय प्रकाश को मामले को लेकर कई दिशा निर्देश दिये.15 हजार की आबादी बिजली काटे जाने से परेशान
बिजली बहाल को लेकर आंदोलनरत लोगों ने बताया कि उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. खरखरी बस्ती के शेख गुड्डू ने कई गांवों की बिजली बाधित कर दी है. 15 हजार की आबादी त्राहि-त्राहि कर रही है. बिजली बहाल करने गये ग्रामीणों को खरखरी के लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. ग्रामीण बिजली व मारपीट करने वाले लोगो को गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना आये थे. मगर यहां के ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही हवाई फायरिंग व पथराव कर दिया. ग्रामीण एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है