अवैध शराब के 10 अड्डों पर छापामारी, चार टन जावा महुआ नष्ट किया
अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई जाेरों पर है, इस दौरान की गयी छापेमारी में दो सौ लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.
सहायक उत्पाद आयुक्त धनबाद के आदेश पर बुधवार को झरिया के कोढ़िया पट्टी और नई दुनिया में चल रहे 10 अवैध चुलाई अड्डों पर छापामारी की और दो सौ लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया. जबकि जावा महुआ लगभग चार हजार किलो बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया. छापामारी की सूचना मिलने पर सभी अभियुक्त अड्डे से फरार हो गये वहीं इस दौरान कुछ लोगों का नाम सामने आया है जिसके खिलाफ विरुद्ध उत्पाद अधिनियम में अभियोग दर्ज किया जा रहा है. छापामारी दल में एसआई जोय हेंब्रम, कुलदीप कुमार, श्वेता कुमारी एवं बल मौजूद थे.
कोयला लदी दो बाइक जब्त, युवक गिरफ्तार :
कोयला चोरी रोकने के लिए केंदुआडीह पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आठ बोरा पोड़ा कोयला लदी दो बाइक (जेएच 21/1274 और जेएच 10 जे 4679) जब्त की गयी. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. पकड़ा गया व्यक्ति जामताड़ा के बादलपुर निवासी उस्मान अंसारी है, उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं केंदुआडीह थाना के सब इंस्पेक्टर हसरत जमाल की शिकायत पर उस्मान अंसारी व एक अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है