Dhanbad News : जुआ अड्डे पर छापेमारी, दो भेजे गये जेल

Dhanbad News : तेतुलमारी पुलिस ने शुक्रवार की रात जीरो सीम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप छापेमारी कर की. मौके पर जुआ खेलते दो लोगों को धर दबोचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:25 AM
an image

Dhanbad News : तेतुलमारी पुलिस ने शुक्रवार की रात जीरो सीम कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप छापेमारी की. मौके पर जुआ खेलते दो तेतुलमारी पीएसटी निवासी विजय चौहान तथा प्रेम कुमार को धर दबोचा, तथा अन्य फरार हो गया,पुलिस ने जुआ अड्डा से 27,0,25 (27025 रु) नकद, ताश के पते समेत छह बाइक जब्त किया. बाइक को जब्त कर तेतुलमारी थाना ले जाया गया. सअनि हेमंत मिंज की लिखित शिकायत पर शनिवार को तेतुलमारी पुलिस ने पकडे गये दोनों तथा चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ संचालक व जुआरियों में हड़कंप है. तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव ने कहा कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है.

तिसरा पुलिस ने माड़ी गोदाम के पास जुआ अड्डे पर की छापेमारी :

झरिया के मुकुंदा स्थित माड़ी गोदाम में तिसरा पुलिस ने शुक्रवार की रात जुआ स्थल पर छापेमारी की. छापेमारी होते ही वहां भगदड़ मच गयी. पुलिस ने दूर तक पीछा किया, पर वे लोग भागने में सफल रहे. इधर, पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कहीं भी जुआ चलने नहीं दिया जायेगा. जो लोग पकड़े जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि मुकुंदा तालाब के समीप माड़ी गोदाम स्थल है. यहां कुछ स्थानीय युवक जुआ खेल रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि मौके से कोई पकड़ा नहीं गया. बताते हैं कि तिसरा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जुआ अड्डे का संचालन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version