Dhanbad news: बिजली चोरी के खिलाफ 512 जगहों पर छापेमारी

जेबीवीएनएल ने बुधवार को भी धनबाद और बोकारो सर्किल में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 512 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 82 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:57 AM
an image

धनबाद.

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बुधवार को भी धनबाद और बोकारो सर्किल में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 512 स्थानों पर छापेमारी की. इस अभियान में कुल 82 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं 12.29 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. धनबाद सर्किल के तहत विभिन्न डिविजनों में कुल 293 स्थानों पर छापेमारी की गई. इसमें धनबाद डिवीजन में 66 छापों में सात एफआइआर दर्ज की गईं और 3.58 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. गोविंदपुर डिवीजन में 33 छापों में 11 एफआइआर दर्ज की गईं और 1.17 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. निरसा डिवीजन में 121 छापों में पांच एफआइआर और 55 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. झरिया डिवीजन में 73 स्थानों पर छापेमारी हुई. सात एफआइआर दर्ज कर 93 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं बोकारो सर्किल में 219 छापे मारे गये. इनमें 52 एफआइआर दर्ज किये गये और 6.06 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. इसमें से चास डिवीजन में 69 स्थानों पर छापेमारी कर 18 एफआईआर दर्ज की गईं और 1.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. लोयाबाद डिवीजन में 81 छापे पड़े और 16 एफआइआर हुई और 1.97 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया, जबकि तेनुघाट डिवीजन में 69 छापों में 18 एफआइआर दर्ज की गयी और 2.54 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version