Dhanbad News: खरखरी खूनी संघर्ष मामले में छापेमारी जारी
मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हुई हिंसक झड़प तथा एसडीपीओ पर हमला मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस के डर से इस मामले के आराेपी भूमिगत हो गये हैं.
फुलारीटांड़.
मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हिलटॉप निजी कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर गिरिडीह सांसद व कारु यादव के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प तथा एसडीपीओ पर हमला मामले में पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के 11वें दिन रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल दोनों पक्षों के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धर्माबांध, बाबुडीह, देवघरा, बावनडीहा, सिनीडीह, महेशपुर, नावागढ़, फुलारीटड़, सूर्याडीह, फुलारीटांड़, आशा कोठी खटाल, फुलारीटांड़ खटाल, खरखरी नारायण धौड़ा, खरखरी कॉलोनी में छापेमारी की. लेकिन कोई आरोपी नहीं मिले. सभी आरोपी घटना के बाद भूमिगत हो गये हैं. धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में गठित एसआइटी के 30 टीमें मामले में छापेमारी कर रही है. आरोपी कारु यादव के जेल भेजे जाने के बाद दूसरे पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला : मधुबन थाना परिसर में कतरास सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा व महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी के नेतृत्व में एसआइटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनायी. एसआइटी ने खरखरी बड़ा तालाब स्थित ऋृतु मार्ट काम्प्लेक्स के बंद चंपारण मीट हाउस को खोलकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. मामले में हिरासत में लिये गये एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. आशा कोठी खटाल के ज्यादातर पुरुष फरार हैं. खटाल में सन्नाटा पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है