निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर शनिवार की देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में धनबाद मंडलकारा में औचक निरीक्षण किय गया. इस दौरान जेल के विभिन्न कैदी वार्ड में जांच अभियान चलाया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडलकारा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. कहा कि मंडलकारा के सभी वार्ड की गहन जांच पड़ताल करने के लिए सात टीम को छापामारी में लगाया गया था. इसमें किसी तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर मंडलकारा में छापामारी की गयी है. यह रूटीन जांच है. जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की संभावना पर सर्च अभियान चलाया गया. आने वाले समय में मंडलकारा में इस तरह की रूटीन जांच जारी रहेगी. बताया कि प्रत्येक टीम के साथ एक-एक डीएसपी मौजूद थे. बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी की गयी. कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है