साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी

साइबर अपराधियों कोपकड़ने के लिए छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:21 AM
an image

धनबाद टेक्निकल सेल से निरसा थाना व एमपीएल ओपी क्षेत्र के बेनागड़िया व भागाबांध जंगल में साइबर अपराधियों का मोबाइल लोकेशन मिलने की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी का नेतृत्व निरसा थानेदार मंजीत कुमार कर रहे थे. हालांकि साइबर अपराधियों को इसकी भनक लगने से वे फरार हो चुके थे. साइबर सेल को निरसा के पीठाकियारी, बेनागड़िया व भागाबांध गांव के पास जंगल में कई साइबर अपराधियों के एक्टिव होने का मोबाइल लोकेशन मिला था. इसके बाद निरसा थानेदार मंजीत कुमार एवं एमपीएल ओपी प्रभारी जोगेंद्र कुमार के साथ छापेमारी की गयी. पुलिस ने जंगल से कई पानी के खाली बोतल, आधा दर्जन से अधिक केन बियर, रजनीगंधा तुलसी आदि बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करायी. इस संबंध में निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही टाइप-ए लोकेशन में मौजूद साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version