20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में उठी मांग- थ्रू लेन व दक्षिण छोर में अवैध वसूली पर लगे रोक

पूजा टॉकीज के समीप रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की मांग

धनबाद स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया के थ्रू लेन में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों से पार्किंग शुल्क जबरदस्ती वसूल की जाती है. वहीं स्टेशन के दक्षिणी छोर में आने वाले हर एक वाहन चालकों से पैसा वसूला जाता है. इस अवैध वसूली पर रोक लगनी चाहिए. यह मुद्दा मंडल रेल कार्यालय में शनिवार को हुई रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में उठा है. पिंटू सिंह ने कहा कि स्टेशन छोड़ने के लिए आने वाले यात्रियों से राशि की वसूली करना कहीं से सही नहीं है. जबकि यात्री को छोड़ने के बाद वाहन चालक तुरंत चले जाते हैं, लेकिन उनसे भी जबरदस्ती वसूली की जाती है. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने की. यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए धनबाद मंडल द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी. बैठक का संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने किया.

स्पेशल ट्रेन को स्थायी करने की मांग :

सदस्य चेयन गोयनका ने धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही है स्पेशल ट्रेन को स्थायीकरण की मांग की. कहा स्पेशल ट्रेन होने के कारण यात्रियों को अधिक राशि का भुगतान करना पड़ रहा है. प्लेटफॉर्म संख्या छह व सात पर कोच डिस्प्ले नहीं होने के कारण यात्रियों को दिक्कत हो रही है. पूर्वा, मौर्या, एलेप्पी एक्सप्रेस समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें यहां लगती है. उन्होंने धनबाद से बेंगलुरु के लिए ट्रेन की मांग भी रखी.

ट्रेन में साफ-सफाई का मुद्दा भी उठा :

पिंटु कुमार सिंह ने यात्री सुविधा से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को रखा. कहा कि पूजा टॉकीज के समीप रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बने, इससे आय में वृद्धि होगी. धनबाद रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में बेड रोल गंदा दिया जाता है. ट्रेन में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त हो, स्टॉलों पर रेल नीर की व्यवस्था हो, धनबाद-जम्मूतवी को सप्ताह में तीन दिन चलायी जाये. गंगा दामोदर को बक्सर तक संचालित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें