23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने बीसीसीसीएल को गिरी टंकी हटाने के लिए लिखा पत्र

आद्रा डिवीजन रेलवे प्रबंधन ने बीसीसीएल के लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन को रेलवे लाइन के किनारे गिरी लोहे की टंकी को हटाने के लिए पत्र लिखा है.

लोयाबाद. आद्रा डिवीजन रेलवे प्रबंधन ने बीसीसीएल के लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन को रेलवे लाइन के किनारे गिरी लोहे की टंकी को हटाने के लिए पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन हरकत में आ गया है. शुक्रवार से उक्त टंकी को कटवाने का काम प्रबंधन ने शुरू करा दिया है. पिछले दिनों आये आंधी तूफान से बंद पड़ी लोयाबाद दस नंबर पिट के उक्त लोहे की टंकी गिर कर बिल्कुल रेल लाइन के किनारे जा कर अटक गया था. लोयाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर अचीन कुमार बाउरी ने बताया कि रेल प्रबंधन द्वारा उक्त टंकी को शीघ्र हटाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को लिखा है. कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद ने बताया कि रेलवे प्रबंधन द्वारा टंकी को हटाने के लिए पत्र दिया गया है. सीआइएसएफ जवानों की मौजूदगी में उक्त टंकी को गैस कटर से काटने का काम शुरू कर दिया गया है. उक्त लोहे को वर्कशॉप में रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें