रेल यात्रियों को किफायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा भोजन
भारतीय रेलवे और आइआरसीटीसी मिलकर कर रही पहल
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 8:10 PM
धनबाद.
गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) मिलकर यात्रियों को किफायती दाम पर स्वच्छ भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने की पहल कर रही है. इस क्रम में ट्रेनों में भारी भीड़ और कई विशेष ट्रेनों के संचालन को देखते हुए धनबाद मंडल के धनबाद और गोमो स्टेशन पर किफायती दाम पर भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें दो प्रकार के भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. पहला अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में सात पुड़ी, या नींबू चावल/दही चावल / इमली चावल / दाल खिचड़ी को लकड़ी के चम्मच के साथ एल्युमीनियम फॉयल में पैक करके सूखी आलू की सब्जी और अचार के साथ 20 रुपये की कीमत पर प्रदान किया जा रहा है. वहीं दूसरे भोजन में क्षेत्रीय व्यंजन / नाश्ता / कॉम्बो भोजन (जैसे चावल/पुलाव-राजमा/छोले, खिचड़ी/पोंगल, छोले-भटूरे/ कुलचे आदि) 50 रुपये की कीमत पर प्रदान किया जा रहा है.