dhanbad news: रेल यूनियन मान्यता चुनाव :पहले दिन 50.06 % मतदान
13 साल बाद हो रहे रेल यूनियन मान्यता चुनाव के लिए मतदान बुधवार से शुरू हो गया है. धनबाद रेल मंडल के 33 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है.
धनबाद.
13 साल बाद हो रहे रेल यूनियन मान्यता चुनाव के लिए मतदान बुधवार से शुरू हो गया है. धनबाद रेल मंडल के 33 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है. तीन दिनों तक होने वाले मतदान के पहले दिन सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गये. कुल 22 हजार 12 मतदाताओं में से 11 हजार 19 मतदाताओं ने वोट डाले. वोटिंग प्रतिशत 50.06 रहा. मतदान के लिए सुबह से ही रेलकर्मियों में उत्साह दिखा. वहीं यूनियन नेता अपने-अपने कैंप में बैठ कर मतदाताओं की पर्ची बना रहे थे.सबसे अधिक मतदान कतरास में
33 बूथों में से सबसे अधिक मतदान पीडब्ल्यूआइ ऑफिस कतरास में हुआ. 14 नंबर बूथ में 473 मतदाता हैं. इनमें से 302 मतदाताओं ने मतदान किया है, मतदान प्रतिशत 63.85 है. वहीं सबसे कम मतदान टीआरडी ट्रेनिंग सेंटर धनबाद के बूथ नंबर दो में हुआ. यहां 810 मतदाताओं में से सिर्फ 254 ने वोट डाले. मतदान प्रतिशत 31.36 रहा.
बूथों पर थी लंबी कतार
बूथ नंबर एक डीआरएम भवन में 1.40 बजे तक 234 वोट डाले जा चुके थे. इसमें 64 महिला और 170 पुरुष मतदाता शामिल थे. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 874 है. वहीं मतदाताओं के आने का दौर जारी था. शाम तक 440 वोट डाले गये. मतदान प्रतिशत 50.34 रहा. इधर बूथ नंबर चार रेलवे ऑडिटोरियम में दोपहर 2.02 बजे तक 281 वोट पड़ चुके थे. इनमें 35 महिला और 246 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था. बूथ पर वोट डालने वालों की कतार लगी हुई थी. शाम पांच बजे तक 874 में से 417 मतदान हो चुका था. मतदान प्रतिशत 47.71 रहा.
छह यूनियन चुनावी मैदान में
छह यूनियन के प्रतिनिधि भाग लिया. यहां ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन. इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि चुनाव मैदान में है.किस बूथ पर कितना मतदान हुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है