23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: रेल यूनियन मान्यता चुनाव : दो दिन में 77.18 प्रतिशत हुआ मतदान

रेल यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. कर्मचारी दिन भर मतदान करने पहुंचते रहे. पहले दिन बुधवार को जहां 50.06 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं दूसरे दिन 27.21 मतदान हुआ है.

धनबाद.

रेल यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. कर्मचारी दिन भर मतदान करने पहुंचते रहे. पहले दिन बुधवार को जहां 50.06 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं दूसरे दिन 27.21 मतदान हुआ है. दो दिनों में कुल 77.18 प्रतिशत मतदान हो चुका है. धनबाद रेल मंडल के 33 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. 22 हजार 12 मतदाताओं में से 16 हजार 988 मतदान हो चुका है, पांच हजार 24 मतदाताओं का वोट देना शेष है.

शुक्रवार को रनिंग कर्मचारी करेंगे मतदान

छह दिसंबर को सिर्फ रनिंग कर्मचारी ही मतदान करेंगे. सीमित मतदान सुविधा केवल रनिंग स्टाफ के लिए रखी गयी है. अन्य श्रेणी के मतदाताओं को छह दिसंबर को मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही वे पहले व दूसरे दिन मतदान करने से चूक गए हों.

किस बूथ पर दो दिनों में कितना हुआ मतदान

आज इन बूथों पर होगा मतदान

शुक्रवार को कई बूथों पर मतदान होगा. इनमें बूथ नंबर दो टीआरडी ट्रेनिंग सेंटर धनबाद, बूथ नंबर चार रेलवे ऑडिटोरियम धनबाद, बूथ नंबर छह सामुदायिक भवन गोमो, बूथ नंबर सात लोको शेड गोमो, बूथ नंबर 10 एसएसई सिग्नल ऑफिस कोडरमा, बूथ नंबर 13 आरआरआइ बिल्डिंग पाथरडीह, बूथ नंबर 14 पीडब्ल्यूआइ ऑफिस कतरास, बूथ नंबर 15 एसएम ऑफिस चंद्रपुरा, बूथ नंबर 17 एसएसइ बरकाकाना, बूथ नंबर 19 डीएसएल शेड पतरातू, बूथ नंबर 20 पीडब्ल्यूआइ ऑफिस पतरातू, बूथ नंबर 21 एसएम ऑफिस टोरी, बूथ नंबर 23 रेलवे क्लब बरवाडीह, बूथ नंबर 26 एसएम ऑफिस गढ़वारोड, बूथ नंबर 28 एडीइएन ऑफिस रेणुकूट, बूथ नंबर 29 एसएम ऑफिस चोपन, बूथ नंबर 31 एसएम ऑफिस सिंगरौली, बूथ नंबर 32 एसएम ऑफिस शक्ति नगर, बूथ नंबर 33 एसएम ऑफिस हजारीबाग टाउन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें