धनबाद.
ट्रेन की चपेट में आकर मंगलवार की दोपहर करीब 3.25 बजे रेलवे के एक प्वाइंटमैन की मौत हो गयी है. मृतक गिरिडीह के सरिया निवासी मुरली यादव (41 साल) है. वह धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन के हावड़ा छोर में ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन धनबाद स्टेशन पहुंचे. यहां जीआरपी में कागजी प्रक्रिया करायी जा रही है. परिजनों की मानें तो मुरली यादव सुबह काम के लिए निकले थे. दोपहर को सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. कंट्रोल पर सूचना दी गयी कि धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के हावड़ा छोर पर एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 13545 आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से रनओवर हो गया है. सूचना मिलने पर आरपीएफ तथा जीआरपी धनबाद के अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है. उसका बायां पैर घुटना के नीचे से कटा हुआ था. सिर में गहरी चोट लगी थी.पाथरडीह में पोस्टेड था :
मुरली यादव धनबाद मंडल के पाथरडीह स्टेशन पर ऑपरेटिंग विभाग में प्वाइंट्समैन के पद पर कार्यरत था. जीआरपी कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को रेल थाना ले आयी. यहां रात तक शव रखा हुआ था.पत्नी कर रही थी छठ :
मुरली यादव फिलहाल धनबाद डीआरएम कार्यालय में काम कर रहे थे. वह परिवार के साथ डीएस कॉलोनी स्थित रेल क्वार्टर में रहते थे. उनकी पत्नी मुन्नी देवी छठ कर रही थी. इसके लिए दो दिन पहले ही सरिया गई थी. जबकि बेटा प्रदीप यादव सोमवार को सरिया गया था. मंगलवार को वह अपने घर जाने के लिए निकले थे, इस दौरान यह हादसा हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है