रेलकर्मी के आवास में घुस कर दंपती को मारा चाकू, लूटी चेन

रेलकर्मी के आवास में घुस कर दंपती को किया घायल, लूट

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 2:42 PM

अपराधी से भिड़ गया था एएलपी रोशन कुमार, अस्पताल में पति-पत्नी का चल रहा है इलाज हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमो लोको कॉलोनी निवासी सहायक लोको पायलट रोशन कुमार के आवास में रविवार की देर रात अपराधी ने घुस कर रोशन कुमार (29) तथा उसकी पत्नी नूपुर कुमारी (25) को चाकू मार कर घायल कर दिया और उसकी पत्नी के गले की सोना की चेन लूट ली. घायल दंपती का इलाज रेलवे अस्पताल धनबाद में चल रहा है. स्थिति खतरे से बाहर है. नुपूर की गर्दन, बांह व पैर में चाकू मारा गया है, जबकि रोशन की गर्दन में चाकू मारा गया है. जाने के क्रम में अपराधी एक पिस्टल व अपनी चप्पल छोड़ गये. पिस्टल नकली है.

एक ही था अपराधी, घर के अंदर रेलकर्मी से हुई उठा-पटक

बताया जाता है कि एक ही अपराधी घर में घुसा था. दंपती सो रहे थे. घुसते ही अपराधी ने रोशन की गर्दन में चाकू से वार कर दिया. नींद खुलने के बाद साहस का परिचय देते हुए वह उसस भिड़ गये. दोनों में खूब उठा-पटक हुई. उसी दौरान सो रही पत्नी पर भी अपराधी ने चाकू चला दिया. फिर अपने को कमजोर होता देख पत्नी के गले से चेन छीन कर भाग गया. उस दौरान एक नकली पिस्तौल तथा चप्पल उसकी रेलवे आवास में छूट गयी. रोशन ने बताया कि उसकी पत्नी के पैर, गर्दन तथा बांह में चोट लगी है. कहा घटना के तुरंत बाद पत्नी को लेकर हरिहरपुर थाना चले गये, जहां से पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार में भर्ती कराया. वहां से धनबाद भेज दिया. हरिहरपुर पुलिस ने रेल आवास का मुआयना किया है. पुलिस ने अस्पताल में जाकर भुक्तभोगी का बयान लिया है. इधर सूचना पाकर कई रेलकर्मियों ने पीड़ित से मुलाकात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: जुगसलाई : एटीएम में फंसा कार्ड और रेलकर्मी को लग गया 2.40 लाख का चूना

Next Article

Exit mobile version