रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप पुल के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया है़ श्री मरांडी ने इस बाबत पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि गया पुल नाम से चर्चित इस पुल की चौड़ीकरण की मांग 20-25 वर्षों से हो रही है़ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे धनबाद और जोनल ऑफिस कोलकाता को पत्र भेज कर पुल चौड़ीकरण के लिए एनओसी मांगा था़
राज्य सरकार के आग्रह पर रेलवे ने पुल चौड़ीकरण की अनुमति वर्ष 2019 में ही दे दी है़ राज्य सरकार इसके निर्माण को लेकर पहल करे़ श्री मरांडी ने बताया है कि रेलवे प्रबंधन और पूर्व मेयर के बीच वार्ता में इस पुल के चौड़ीकरण पर 7-8 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था़ इस काम में विभाग को बहुत अधिक बोझ नहीं आ रहा है़
श्री मरांडी ने कहा कि लोकहित में यह काम जरूरी है़ लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी़ भाजपा नेता ने कहा है कि यह पुल आजादी के पूर्व बना है़ आज लाखों में आबादी बढ़ गयी़ धनबाद से बोकारो, रामगढ़, रांची आने जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी होती है़ श्री मरांडी ने कहा कि धनबाद के पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल ने इस मामले को सरकार के संज्ञान मेें लाया है़ सरकार के पहल से आम लोगों को भारी परेशानी से निजात मिलेगी़
Post by : Pritish Sahay