23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS: रेलवे ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

DHANBAD NEWS: धनबाद डीआरएम ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान अधिकारियों व कर्मियों को उन्होंने शपथ भी दिलायी.

DHANBAD NEWS: धनबाद डीआरएम ने मंगलवार को धनबाद स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान अधिकारियों व कर्मियों को उन्होंने शपथ भी दिलायी.

DHANBAD NEWS:भारतीय रेल द्वारा ‘स्वच्छता पखवारा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाया जा रहा है. प्रथम दिन मंगलवार को धनबाद डीआएम कमल किशोर सिन्हा ने इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने धनबाद स्टेशन के बाहर पोर्टिको में कर्मचारियों व स्काउट एण्ड गाइड के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की शपथ दिलायी. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कचरे का निष्पादन एवं डस्टबिन के प्रयोग के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया.

150 स्टेशनों पर चलाया अभियान

धनबाद मंडल के करीब 150 स्टेशनो, कोचिंग डिपो और रेलवे के परिसरों में वर्कशॉप और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वच्छता शपथ के अलावा यात्रियों को जागरूक किया गया. प्रशिक्षण के माध्यम से ऑन बोर्ड स्टाफ को स्वच्छता ही सेवा का ध्येय समझाया गया. ताकि ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने में भारतीय रेल के इस अभियान में अपना योगदान दे सके.

धनबाद मंडल में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

रेल मंडल कार्यालय धनबाद में एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार ने प्रेस वार्ता स्वच्छता पखवारा में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. कहा कि स्वच्छता पखवारा में होने वाले कार्यक्रमों के दैनिक समयसारणी के पंप लेट बांटे गये हैं. एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत अधिकारी विश्राम गृह, मंडल रेल प्रबंधक, सभी शाखा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण किया. सभी कोचिंग डिपो और रेलवे परिसरों में कर्मियों ने 1500 पौधे लगाये. धनबाद मंडल में एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य है. इसमें करीब 70 हजार पौध लगाये जा चुके हैं. मौके पर एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार आदि थे.

सफाई मित्रों के बीच पीपीइ किट बांटे गये

मंडल रेल अस्पताल धनबाद में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वच्छ भारत अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले 62 सफाई मित्रों ( 30 रेल तथा 32 निजी नियोजित) को लाभ पहुंचाने के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच, आवश्यक चिकित्सा सेवाएं, उपचार एवं दवाइयों की व्यवस्था की गयी. सफाई मित्रों व स्वच्छता कार्यकर्ताओं की भूमिकाओं और चुनौतियों के बारे में डॉक्टरों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए सत्र का आयोजन किया गया. भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना, मिशन इंद्रधनुष तथा स्वच्छता उद्यमी योजना की जानकारी दी गयी. सफाई मित्रों के बीच 62 पीपीइ किट बांटे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें