धनबाद में सुबह से थी भीषण गर्मी, दोपहर में कहीं झमाझम बारिश, तो कहीं छाये रहे बादल

जिले में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. शनिवार को सुबह से भीषण उमस व गर्मी से परेशान लोगों को दोपहर में हुई बारिश थोड़ी राहत दे गयी. हालांकि सभी जगह बारिश नहीं हुई, पर मौसम में नमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली. दरअसल, सुबह आठ बजे से धूप असहनीय हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:13 AM
an image

थोड़ी देर की बारिश का लोगों ने लिया आनंद

संवाददाता, धनबाद

जिले में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. शनिवार को सुबह से भीषण उमस व गर्मी से परेशान लोगों को दोपहर में हुई बारिश थोड़ी राहत दे गयी. हालांकि सभी जगह बारिश नहीं हुई, पर मौसम में नमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली. दरअसल, सुबह आठ बजे से धूप असहनीय हो गयी थी. 10 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा छा गया था, लेकिन दोपहर बाद तीन बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ. तेज हवा के साथ आसमान में बादल छा गये. हीरापुर के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. यह बारिश मनईटांड़ सहित कुछ इलाकों तक ही सीमित रही, पर इसका असर दिखा. शाम से गर्मी में राहत रही.

ठंडी हवा से मिली राहत

लगातार लू और उमस झेल रहे लोगों को बारिश के बाद हवा में नमी ने राहत दी. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से बादलों के आने का दौर शुरू होगा. बुधवार से बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट हो सकती है.

42 डिग्री रहा तापमान

शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. इस कारण सुबह से ही लोगों को बेहाल करने वाली गर्मी झेलनी पड़ी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के करीब रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version