गोविंदपुर बाजार इलाके में घरों-दुकानों में घुसा बारिश का पानी
जीटी रोड चौड़ीकरण में निर्माण की गुणवत्ता की कलई खुली
गोविंदपुर.
गुरुवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश ने गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड चौड़ीकरण में निर्माण की गुणवत्ता की कलई खोल दी. बारिश का पानी जीटी रोड की नालियों में घुसने की बजाय दर्जनों लोगों के प्रतिष्ठानों, घरों और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गोविंदपुर शाखा में घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. लोगों ने बताया कि जीटी रोड पर जगह-जगह नाली का निर्माण अधूरा छोड़ देने से बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया. नालियां ऊंची कर देने से पानी ढलान की ओर बहकर घरों व प्रतिष्ठानों में घुस रहा है.दूर की जायेगी गड़बड़ी :
एनएच के परियोजना कार्यान्वयन इकाई दुर्गापुर परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि गोविंदपुर बाजार इलाके में लोगों के घरों, प्रतिष्ठानों और बैंक में बारिश का पानी घुसने की शिकायत मिली है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई द्वारा इसकी जांच कराकर निर्माण कंपनी को गड़बड़ी दूर करने का निर्देश दिया जाएगा. जीटी रोड चौड़ीकरण में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होगा.वहीं नागरिक समिति गोविंदपुर के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि बरवाअड्डा से बराकर तक सड़क व नाली निर्माण में घटिया काम किया जा रहा है. बिजली के पोल ऐसे लगाए जा रहे हैं कि वे कभी भी गिर सकते हैं. इसके खिलाफ नागरिक समिति और पंचायत प्रतिनिधियों ने राजमार्ग मंत्री और प्राधिकरण के अध्यक्ष से शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है