भूमि-अधिग्रहण के खिलाफ एकजुट हों रैयत : जयराम

जयराम महतो ने की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:57 AM

सेल द्वारा आसनबनी, कालीपुर, सरसाकुंडी में किसानों की जमीन अधिग्रहण किये जाने के एलान के खिलाफ सोमवार को आसनबनी में जेबीकेएसएस केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने सभा की. कहा कि पुरखो की खेतिहर जमीन को किसी भी कीमत पर नहीं देंगे. जान दे देंगे, मगर जमीन नहीं देंगे. सुरूंगा के हरि मंदिर मैदान में पांडव रजक के नेतृत्व में इसको लेकर सभा की गयी. वहां कहा कि किस तरह डरा धमका कर कंपनियां ग्रामीणों की जमीन को कब्जा कर रही हैं, उससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अब समय आ गया है, इन माफियाओं को उसी की भाषा में जवाब देने का. बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग माफिया को खदेड़ना होगा. उषा महतो, विदेश कुमार दां, पांडव रजक, प्रेम महतो, रोहित चंद्रवंशी आदि मौके पर मौजूद थे.

डीवीसी विस्थापितों के धरना में पहुंचे जयराम महतो : मैथन. डीवीसी विस्थापितों के धरना-प्रदर्शन में छठे दिन सोमवार को जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो मैथन पहुंचे. उन्होंने वास्तुहारा संग्राम समिति के धरना पर पहुंचकर विस्थापितों की समस्याओं को जाना और कहा कि डीवीसी प्रबंधन को विस्थापितों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना होगा, नहीं तो आंदोलन और भी तेज किया जायेगा. हमारा समर्थन डीवीसी के विस्थापितों के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version