चैता गांव के रैयतों ने रेलवे फ्लाईओवर निर्माण की ट्रांसपोर्टिंग रोकी

चैता के ग्रामीणों ने काम रोका

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:22 PM

गोमो. मतारी-तेलो के बीच डाउन ट्रेन के लिए प्रस्तावित फ्लाईओवर परियोजना निर्माण के चैता गांव के विस्थापितों ने शनिवार को परियोजना की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. रैयत जमीन के बदले राशि भुगतान नहीं होने से आक्रोशित हैं. तोपचांची अंचलाधिकारी की पहल पर मामला शांत हुआ. रैयतों ने कहा कि अभी तक हमलोगों की जमीन को अंचल द्वारा ऑनलाइन नहीं किया गया है. उसके कारण जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिल रहा है.सुधार के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन सिवाय आश्वासन कुछ नहीं मिला. अपर समाहर्ता को भी आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी. इसके बाद भी काम नहीं हुआ. मौके पर रैयत डुमरचंद मंडल, कृष्णा मंडल, श्रीपद मंडल, रामाकांत मंडल, रंजीत कुमार मंडल आदि मौजूद थे. इस संबंध में सीओ तोपचांची डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि कुछ रैयतों ने मुआवजा भुगतान के लिए अभी तक दावा पेश नहीं किया है. आवश्यक कागजात के साथ दावा पेश करने के लिए कहा गया है. कागजात मिलने के बाद मुआवजा भुगतान के लिए आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version