25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: खेसमी के रैयतों ने रोका फ्रेट कॉरिडोर का काम

Dhanbad News: खेसमी के रैयतों ने मुआवजा को लेकर फ्रेट कॉरिडोर का काम रोक दिया है.

Dhanbad News: खेसमी के रैयतों ने मुआवजा को लेकर फ्रेट कॉरिडोर का काम रोक दिया है. रैयतों ने इंचार्ज से कहा कि मुआवजा मिलने के बाद ही काम शुरू करने दिया जायेगा. काम रोक कर नारेबाजी करते खेसमी गांव के रैयत. Dhanbad News: गोमो फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर कार्य करने आयी डीएफसीसीआइ कंपनी का काम गुरुवार को खेसमी गांव के रैयतों ने बंद कर दिया. रैयतों ने कंपनी के इंचार्ज से कहा की खेसमी मौजा के रैयतों को भूमि अधिग्रहण का मुवावजा नहीं मिला है. मुआवजा मिलने के बाद काम शुरू करने दिया जायेगा. रैयत बीसी मंडल ने बताया कि खेसमी मौजा का नक्शा अंचल कार्यालय में नहीं रहने के कारण रेलवे के नोटिफेशन के आधार पर दाखिल खारिज तथा मुआवजा भुगतान पर रोक है. रैयतों का मुवावजा राशि को हजारीबाग न्यायालय भेज दिया गया है. उसके कारण खेसमी मौजा के साठ रैयतों का मुववाजा का भुगतान नहीं हो पाया. कहा कि जमीन को जबरन समतल किया जा रहा है. मामले को लेकर आगामी 26 – 27 सितंबर को भू-अर्जन अधिकारी द्वारा जमीन चिन्हित कर आमसभा में मामले का निबटारा करने नोटिस दिया गया था. अधिकारी की वार्ता को दरकिनार कर कंपनी व रेल प्रशासन द्वारा जमीन पर काम शुरू कर दिया गया. कहा कंपनी को खेसमी गांव के बेरोजगार युवकों को योग्यता के अनुसार काम देना पड़ेगा. मौके पर बीसी मंडल, सुंदर महतो, सुमन कुमार मंडल, राम प्रसाद मंडल, मिहिर मंडल, सतीश मंडल, ओबिन मंडल, सूरज मंडल, बिनोद गोप, मिलन महतो, लोबिन मंडल, उज्ज्वल मंडल, अशोक कुमार गोप, जीतेंद्र गोप, आकाश मंडल, काली चरण महतो, राहुल रजवार, विशाल कुमार मंडल, संजय गोप, विकास मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें