धनबाद.
राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्णन ने बाघमारा के विधायक सह धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट तलब की है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने 25 अप्रैल को राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि बाघमारा विधायक अपने क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहे हैं. श्री महतो पर सरकारी, रैयती एवं निजी जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि राज्यपाल ने इन आरोपों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही जांच रिपोर्ट की प्रति राजभवन को भी भेजने के लिए कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है