dhanbad news: चुनाव जीतने वालों में जिले में राज सिन्हा सबसे अधिक आयु के
विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा के विजेताओं में धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा सबसे अधिक उम्र के विधायक हैं. वह 62 साल के हैं. वहीं झरिया विधायक रागिनी सिंह सबसे कम उम्र की विधायक हैं.
धनबाद.
विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा के विजेताओं में धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा सबसे अधिक उम्र के विधायक हैं. वह 62 साल के हैं. वहीं झरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रागिनी सिंह सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वह 43 साल की हैं. बाकी विधानसभा सीटों की बात करें तो टुंडी के जेएमएम विधायक मथुरा महतो 56 साल के, भाजपा के बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो 53 साल के, सिंदरी के सीपीआइएम विधायक चंद्रदेव महतो 51 साल के और निरसा से सीपीआइएमएल के विधायक अरूप चटर्जी 50 साल के हैं. वहीं चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो बाघमारा से कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो सबसे अधिक उम्र (74 साल) के हैं. उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की है.सबसे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले प्रत्याशी :
सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वालों में धनबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राज सिन्हा व सीपीआइएमएम विधायक चंद्रदेव महतो ने पीजी की पढ़ाई की है. सीपीआइएमएल से निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने स्नातक तक पढ़ाई की है. बाघमारा से भाजपा विधायक शत्रुघ्न महतो ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वहीं झरिया की भाजपा विधायक रागिनी सिंह सिर्फ साक्षर हैं. जबकि टुंडी के जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने प्रवेशिका तक की पढ़ाई की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है