dhanbad news : धनबाद से राज सिन्हा ने लगातार तीसरी बार 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किया
राज के बाद झरिया से रागिनी सिंह को 51.47 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, इस चुनाव में राज सिन्हा को मिले 53.90 प्रतिशत मत
राज्य में पांचवां विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों की हार जीत के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के प्रदर्शन की समीक्षा शुरू हो गयी है. धनबाद में भी छह विधानसभा सीटों की समीक्षा चौक चौराहों पर शुरू हो गयी है. सबसे अधिक चर्चा धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा के प्रदर्शन की समीक्षा हो रही है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें सबसे अधिक अपनों के विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रिकार्ड प्रदर्शन किया है. उन्होंने लगातार तीसरी बार धनबाद के किसी 50 प्रतिशत से अधिक जनसमर्थन हासिल किया है. 2024 विधानसभा चुनाव में उन्हें कुल 136336 वोट मिले हैं. यह धनबाद विधानसभा के लिए कुल मतदान का 53.47 प्रतिशत है. उन्होंने पहली बार 2014 में विधानसभा चुनाव जीता था. तब उन्हें कुल 132091 वोट मिले थे. यह उस समय कुल मत 58.17 प्रतिशत था. वहीं 2019 में उन्हें कुल 120773 वोट मिले थे. यह उस समय कुल मतों का 52.31 प्रतिशत था. राज सिन्हा के बाद धनबाद के छह विधानसभा सीटों पर सबसे बड़ा जनसमर्थन झरिया से रागिनी सिंह को मिला है.
रागिनी सिंह को कुल 87892 वोट मिले :
रागिनी सिंह को कुल 87892 वोट मिले हैं. यह आंकड़ा कुल मतों का 51.47 प्रतिशत है. इसके बाद बाघमारा विधान सभा सीट से शत्रुघ्न महतो, तो जनता का समर्थन मिला है. शत्रुघ्न महतो को कुल 87529 वोट मिले हैं. यह कुल मतों का 43.84 प्रतिशत है. वहीं इनके बाद निरसा विधान सभा सीट से चौथी बार विजयी हुए अरूप चटर्जी को जनता का समर्थन मिला है. अरूप चटर्जी को कुल 104855 वोट मिले हैं. यह कुल मतों का 43.73 प्रतिशत है. इनके बाद टुंडी विधान सभा सीट से चौथी बार जीत हासिल करने मथुरा प्रसाद महतो को जनसमर्थन मिला है. मथुरा प्रसाद महतो को इस बार कुल 95527 वोट मिले हैं. यह कुल मतों का 41.28 प्रतिशत है. वहीं सिंदरी विधानसभा सीट से पहली बार जीत हासिल करने वाले चंद्रदेव महतो को 105136 वोट मिले हैं. यह कुल मतों का 39.64 प्रतिशत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है