राजधानी व कोलकाता एक्सप्रेस सात घंटे देर से पहुंची
नों के विलंब से चलने का दौर जारी है. सोमवार को सियालदह और हावड़ा राजधानी घंटों विलंब से आयी है. दूसरी ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही है.
धनबाद.
ट्रेनों के विलंब से चलने का दौर जारी है. सोमवार को सियालदह और हावड़ा राजधानी घंटों विलंब से आयी है. दूसरी ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. वहीं छह जनवरी को चार घंटे विलंब से प्रस्थान करने की सूचना रेलवे ने जारी की है. ऐसे में सात जनवरी को आने वाली ट्रेन भी विलंब से आयेगी. वहीं 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. ट्रेन को सुबह 6.33 बजे आना था लेकिन 12 बजे पहुंची. इधर छह जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन साढ़े तीन घंटे विलंब से चलाने की घोषणा की गयी है.ये ट्रेनें भी विलंब से चलीं
13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस करीब सात घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है. पांच जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन दो घंटे विलंब से चल रही है. इसके धनबाद विलंब से पहुंचने की संभावना है. वहीं 12380 अमृतसर-सियालदह जलियावालाबाग एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. ट्रेन को दिन के 11.37 बजे आना था लेकिन ट्रेन रात 8.26 बजे पहुंची. 22308 बिकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही है. इसके देर रात दो बजे तक आने की उम्मीद है. 12937 गांधी धाम-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे विलंब, 12322 मुंबई-हावड़ा मेल साढ़े छह घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है