Dhanbad News :राजगंज के बिट्टू ने एक ओवर में लगाये छह छक्के
Dhanbad News :राजगंज के बिट्टू ने एक ओवर में लगाये छह छक्के
Dhanbad News : युवा बल्लेबाज बिट्टू हसन की तूफानी पारी से टुंडी पुलिस की टीम को पुलिस-पब्लिक क्रिकेट मीट धनबाद के लीग मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. बिट्टू हसन ने राजगंज की ओर से खेले गये जवाबी पारी में मात्र 11 गेंदों पर 53 रनों की आतिशी पारी खेली. मैच के चौथे ओवर में हसन ने अयास के ओवर में लगातार छह छक्के लगाये. साथ खेल रहे इजहार ने मात्र छह गेंद में 24 रनों की धाकड़ बल्लेबाजी की. इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी से राजगंज ने टुंडी पुलिस टीम द्वारा दिए गए 90 रनों के लक्ष्य को महज तीन ओवर व पांच गेंद में ही पूरा कर लिया. इसके पूर्व टाॅस जीतकर राजगंज की टीम के कप्तान आशीष अग्रवाल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टुंडी पुलिस क्रिकेट टीम ने प्रताप के 36 (18) व मंटू के 31 (20) रनों के सहयोग से निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 89 रन बनाये थे. राजगंज की ओर से गेंदबाज नागेंद्र ने अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस मैच में भी तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये. मैच में 11 गेंद पर 53 रन बनाने वाले बिट्टू हसन को पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी, टीम मैनेजर सुबोध कुमार व कप्तान आशीष अग्रवाल ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है