राजकमल, बर्ड्स गार्डन, अभय सुंदरी, डीएवी अलकुसा सेमीफाइनल में
अंतर विद्यालय स्व. शिवरानी कपूर अंडर-19 बालिका वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप शुरू
धनबाद.
धनबाद जिला वालीबाल संघ की ओर से गुरुवार को अंतर विद्यालय स्व. शिवरानी कपूर अंडर-19 बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन वालीबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने किया. उनके साथ महासचिव सूरज प्रकाश लाल भी थे. उद्घाटन मैच में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने डीएवी अलकुशा को 25:15, 25:17 से, अभय सुंदरी ने स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा को 25:20, 25:21 से, डीएवी अलकुशा ने स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी को 25:23, 25:23 से, बर्ड्स गार्डन राजगंज ने स्वामी विवेकानंद स्कूल को 25:20, 25:22 से, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद ने स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी को 25:23, 25:21 से, अंतिम लीग मुकाबले में अभय सुंदरी ने बर्ड्स गार्डन को 25:15, 25:17 से हराया. दोनों ग्रुप से दो-दो वॉलीबॉल टीमों ने नॉकआउट स्टेज सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दोनों सेमीफाइनल मैच 10 मई को वॉलीबॉल स्टेडियम में होंगे. मौके पर खेल शिक्षकों में विजय श्रीवास्तव, दीपक महतो, नीतू बाउरी, सरिता कुमारी, नीरज कुमार, एके शाह, अलीशा कुमारी, सिल्की राय, ममता देवी, सुनीता देवी, मीरा देवी, मृदुल रानी, शांति देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है