धनबाद.
विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली निकाल लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. एलसी रोड स्थित धनबाद सीएचसी से निकली रैली को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखायी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम समेल एनसीसी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कोर्ट रोड स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच रैली का समापन हुआ. इस दौरान लोगों को मलेरिया की रोकथाम व उससे बचाव के लिए अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देने, जमे हुए पानी में कीटनाशक, जला हुआ मोबिल, केरोसिन डालने, पानी की टंकी को ढक कर रखने. फ्रिज, कूलर, फूलदानी व अन्य बर्तनों का पानी सप्ताह में एक दिन अवश्य सुखा लेने, घरों के अंदर कीटनाशक का छिड़काव करने व सोने के समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी. मौके पर जिला मलेरिया सलाहकार रमेश कुमार सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर उत्तम कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल के डॉ राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.कोरोना पॉजिटिव बीसीसीएलकर्मी से संपर्क में आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू :
ढांगी मोड़ स्थित वसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गुरुवार को कोलकाता से आ गयी है. इसके बाद आइडीएसपी विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है. वर्तमान में कोरोना मरीज दुर्गापुर में भर्ती है. आइडीएसपी की टीम ने दुर्गापुर स्थित हॉस्पिटल में मरीज की रिपोर्ट को मेल कर दिया है. आइडीएसपी की टीम गुरुवार को ढांगी मोड़ स्थित मरीज के घर भी गयी. मरीज के साथ संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा एक दिन के लिए बीसीसीएलकर्मी को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीज के कोरोना पॅजिटिव होने की जानकारी नहीं थी. आइडीएसपी की टीम मरीज के संपर्क में आये सेंट्रल अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी भी जुटाने में लगी हुई है. कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया जा सकता है. बता दें कि बीसीसीएलकर्मी मरीज कैंसर से भी पीड़ित हैं. वह 21 अप्रैल को कोलकाता के एचसीजी इको कैंसर सेंटर में इलाज कराने गये थे. वहां 23 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बीसीसीएलकर्मी को तत्काल धनबाद भेज दिया गया. यहां, सेंट्रल अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में मंगलवार की रात उन्हें भर्ती कराया गया है. कैंसर के बीमारी का इलाज अस्पताल में मौजूद नहीं होने के कारण बुधवार की शाम बीसीसीएलकर्मी को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है