dhanbad news पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व कमलेश सिंह ने रागिनी के लिए मांगे वोट

चंद्रवंशी व कमलेश ने मांगे वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:29 AM

dhanbad news झारखंड के पूर्व मंत्री भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी शनिवार को झरिया पहुंचे. कई क्षेत्रों में जाकर झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह को जिताने की अपील की. पूर्व मंत्री कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय भी पहुंचे. वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित हैं. कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. कहा आज राज्य में बालू नहीं मिल रहा है, जिससे गरीब अपना घर नहीं बना पा रहे हैं. हमारी सरकार में बालू फ्री में दिया जायेगा. 2000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपया हर महिला को दिया जायेगा. साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा ने चंद्रवंशी समाज को सम्मान दिया है. मुझे मंत्री भी बनाया. भाजपा के रहते झरिया नहीं उजड़ेगा. मौके पर पूर्व मंत्री कमलेश सिंह, व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version