भटमुड़ना में रामचरित मानस पाठ
जमुआ पंचायत के भटमुड़ना में काली मंदिर के प्रांगण में रामचरित मानस पाठ ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ.
कतरास.
जमुआ पंचायत के भटमुड़ना में काली मंदिर के प्रांगण में रामचरित मानस पाठ ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ. रामचरित मानस पाठ के प्रवचनकर्ता पंडित राकेश दसौंधी के साथ सहयोगी संजय पांडेय, चंद्रदेव पांडेय एवं जीतेंद्र पांडेय रहे. राकेश दसौंधी ने बताया कि इस काली मंदिर प्रांगण में मानस का पाठ 133 वर्षों से होता आ रहा है. पाठ हर वर्ष 14 अप्रैल से 15 मई तक होता है. मौके पर फूलचंद दसौंधी, विजय दसौंधी (लुलू), राजेंद्र दसौंधी, निरंजन दसौंधी, रमेश दसौंधी, आरब कुमार, धीरज कुमार दसौंधी, बबीता देवी, राधा देवी, उमा देवी, उषा पांडे, राधिका गुप्ता, रीता गुप्ता, रामानंद साव, सुमित कुमार आदि थे.वेस्ट मोदीडीह में बगलामुखी पूजा पर भगवती जागरण
तेतुलमारी.
वेस्ट मोदीडीह काली मंदिर के समीप आयोजित मां बगलामुखी पूजा पर बुधवार की शाम मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया. चंदन स्टार जागरण मंडली ग्रुप रामगढ़ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. गायक चंदन कुमार व सीटू कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की. उसके बाद गायिका प्रिया कुमारी ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये. इस पर रात भर भक्त झूमते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्रानंद तीर्थनाथ, सहदेव महतो, संतोष सिंह, जयराम विश्वास, बलराम शर्मा, मिथिलेश पांडेय आदि सक्रिय थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है