22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: श्रीराम लिखी अंगूठी दिखाने पर सीता ने हनुमान को प्रभु का दूत माना

Dhanbad News: चिटाही धाम में श्रीराम महायज्ञ में परिक्रमा व व रामलीला देखने उमड़े लोग.

Dhanbad News: चिटाही धाम में श्रीराम महायज्ञ में परिक्रमा व व रामलीला देखने उमड़े लोग.

Dhanbad News:रामराज मंदिर चिटाहीधाम में आयोजित श्रीराम महायज्ञ सह वार्षिकोत्सव के आठवें दिन मंगलवार को ब्राइट फ्यूचर एकेडमी दिल्ली की रामलीला टीम के कलाकारों ने दूसरे दिन रामलीला का मंचन किया. कलाकारों ने शबरी उद्धार, राम-हनुमान मिलन, बाली वध, लंका दहन, विभीषण शरणागति, लक्ष्मण-मेघनाद का युद्ध व युद्ध में लक्ष्मण को मूर्च्छित होने तक का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया. अशोक वाटिका में जब सीता हनुमान को पहचान नहीं पायी, तो उन्होंने राजा जनक द्वारा जमाता को दी गयी श्रीराम लिखी अंगूठी को दिखाया, तो वह पहचान पायी कि वह वास्तव में श्रीराम का दूत है. नागपाश बाण से लक्ष्मण के मूर्च्छित होने पर राम की व्याकुलता का दिव्य प्रसंग देखकर उपस्थित सभी दर्शक भाव-विभोर हो उठे.

रामलीला से कलाकारों ने लोगों को किया मुग्ध

निदेशक सूरज सन्नी के नेतृत्व में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में भगवान राम की भूमिका में सूरज राजपूत, लक्ष्मण की भूमिका में सन्नी राजपूत, सीता की भूमिका में काजल, रावण की भूमिका में सुनील सोनी, हनुमान की भूमिका हिमांशी शर्मा, बाली की भूमिका सौरभ, सुग्रीव की भूमिका में आशीष गिरि, मेघनाद की भूमिका में मनीष चंद्र गिरि ने दमदार अभिनय किया. इसके पूर्व मंच का उद्घाटन जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष चेतन गोयनका, सांसद ढुलू महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो तथा बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष, महासचिव, हरिणा बाघमारा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, नंदलाल नायक सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गढवा विधायक सत्येंन्द्र नाथ तिवारी भी महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान रामभक्तों ने 51 किलो का माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

भंडारा में उमड़ रही भीड़

चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर में नौ दिवसीय भव्य वार्षिक महोत्सव व श्री राम महायज्ञ के आठवें दिन मंगलवार को भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा को लेकर सुबह से शाम तक भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी. दोपहर एक बजे से महाभंडारा शुरू होते ही प्रसाद ग्रहण करने के लिए महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लगी हुई थी.

कई लोगों के मोबाइल चोरी, महिला समेत दो पुलिस के हवाले

मंगलवार को भी दर्जनाधिक पर्स और मोबाइल उचक्कों ने उडा लिये. इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने एक महिला और बच्चा को संदेह के आधार पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिला और बच्चे से पूछताछ कर रही है. हालांकि महिला इससे इंकार कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें