जय श्रीराम-वीर हनुमान के उद्घोष से गूंजा कोयलांचल
पूरे जिला में रामनवमी को लेकर निकला जुलूस
प्रतिनिधि, कतरास/ झरिया/ निरसा कोयलांचल में रामनवमी बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. दोपहर बाद कतरास, निरसा व झरिया सहित आसपास के इलाकों में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान जय श्रीराम-वीर हनुमान के उद्घोष से इलाका गूंज उठा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. कतरास में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन : कतरास के अखाड़ा दलों ने जुलूस निकाला. कतरास थाना चौक पर कतरास, छाताबाद, गुहीबांध, अंगारपथरा, लकड़का, कतरास रेलवे कॉलोनी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. युवतियों ने तलवार व लाठियां भांजी. कतरास पचगढ़ी बाजार मस्जिद पट्टी में अखाड़ा समिति ने अतिथियों को पगडी पहना कर सम्मानित किया. कतरास बाजार चौक पर अखाड़ा प्रतियोगिता हुई. बाघमारा सीओ रविभूषण प्रसाद व कतरास थानेदार असित कुमार सिंह गश्त लगाते रहे. डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, राजेंद्र जायसवाल, जुगल किशोर खंडेलवाल, कृष्ण कन्हैया राय, सुरेंद्र गोस्वामी, संजय सोनी, सुरेंद्र चौधरी, विष्णु गुप्ता, विशाल केडिया, विष्णु चौरसिया, उदय वर्मा, मासूम खान आदि थे. मामस ने फर्स्ट एड की व्यवस्था की थी. बरोरा. बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा बाजार, मुराईडीह काॅलोनी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अखाड़ा दलों ने जुलूस निकाला. बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति ने शर्बत-पानी व चना-गुड़ का वितरण किया. सिजुआ. जोगता में पांच अखाड़ाें दलों ने जुलूस निकाला. थाना मैदान में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. टाटा सिजुआ छह नंबर अखाडा कमेटी ने राम-सीता लक्ष्मण तथा हनुमान की झांकी निकाली गयी. फुलारीटांड़ खरखरी, सिनीडीह, महेशपुर, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा, नवागढ़ क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर अखाड़ा व जुलूस निकाला गया. नवागढ़ मोड़ पर लाठी, तलवार, भाला, आग की घुरनी हैरतअंगेज करतब दिखाये. महुदा. तेलमच्चो, कुंजी, कांड्रा, भुरूंगिया, सेवाग्राम तथा रेलवे कॉलोनी महुदा से जुलूस निकाला गया. तेलमच्चो मोड़ व महुदा मोड़ पर खिलाड़ियों ने खेलों का प्रदर्शन किया. ब्रह्मबाबा मंदिर में पदुगोड़ा के मुखिया महेश पटवारी के नेतृत्व में करतब दिखाये गये. खिलाड़ियों व अतिथियों को सम्मानित किया गया. यहां सूर्यकांत महतो, सम्पद घोषाल, कैलाश रवानी, रूपदेव रवानी, प्रेम कुमार महतो अनुज महतो, असीम महतो, परमेंद्र सिंह, विनय अग्रवाल, गुड्डू पांडेय आदि थे. लोयाबाद. लोयाबाद, बांसजोड़ा, कनकनी, सेंद्रा, बीस नंबर, लोयाबाद कोक प्लांट, एकड़ा सहित अन्य क्षेत्रों का अखाड़ा जुलूस लोयाबाद मोड़ पर पहुंचा. खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. विधि-व्यवस्था के लिए थानेदार सत्यजीत कुमार, एसआइ राहुल कुमार सिंह सक्रिय रहे. जय हनुमान सेवा समिति ने तोरण द्वारर व विद्युत सज्जा की थी. राजगंज. राजगंज में बजरंग बली दल के अगुआई में भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में एक सौ से अधिक युवतियां सिर पर पगड़ी बांध व हाथों में तलवार लेकर शामिल हुईं. चुंगी, लाठाटांड, दलुडीह, धावाचिता से निकला जुलूस भी बजरंगबली दल के जुलूस में शामिल हुआ. जुलूस के दौरान छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र था. जुलूस का नेतृत्व बजरंग बली दल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार व सचिव अजय कुमार दे कर रहे थे. जुलूस में विनोद दे, संदीप अग्रवाल, संतराम जायसवाल, राजु कुम्हार, हरि विश्वकर्मा, अजय चौरसिया, अजय माहुरी, संतोष अग्रवाल, दिपू पु दे, उज्वल कुमार, पवन पाल, अवधेश चौरसिया, पिंटू दे, चंदन अग्रवाल, संजय माहुरी, चंदन दे, सुनील साव आदि सक्रिय रहे.