20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Ramraj Mandir Chitahidham Mahayagya: कलश यात्रा में शामिल भक्त एक नाम एक ही नारा, जय श्रीराम, जय श्रीराम, चिटाहीधाम दूर है, जाना जरूर है…, श्रीराम न चले हनुमान के बिना...

Ramraj Mandir Chitahidham Mahayagya|बरोरा/महुदा/फुलारीटांड़, उमेश श्रीवास्तव/प्रह्लाद वर्णवाल/अजय तिवारी/अजय प्रसाद : श्री रामराज मंदिर चिटाहीधाम में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर पहले दिन मंगलवार की सुबह दामोदर नदी तेलमच्चो ब्रिज घाट से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का नेतृत्व महायज्ञ के मुख्य यजमान सांसद ढुलू महतो व उनकी पत्नी सावित्री देवी तथा बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व उनकी पत्नी कर रहे थे. चारों सुबह 9:15 बजे तेलमच्चो घाट पहुंच गये थे. कलश यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, धनबाद विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे थे. सभी श्रद्वालु घाट पर पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर चिटाहीधाम के लिए रवाना हुए. शोभा यात्रा के साथ ऊंट व घोड़ा का दल के साथ साथ विभिन्न प्रांतों से आयी झाकियां आगे-आगे चल रही थी. झाकियों में आदिवासी नृत्य एवं छऊ नृत्य तथा बैंडों में पंजाबी बैंड एवं रामगढ़ की ताशा पार्टी आकर्षण की केंद्र बनी रही.

Chitahi Dham Kalash Yatra 1
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 9

कलश यात्रा में शामिल भक्त एक नाम एक ही नारा, जय श्रीराम, जय श्रीराम, चिटाहीधाम दूर है, जाना जरूर है…, श्रीराम न चले हनुमान के बिना…, श्रीराम का नारा है सीता राम, हनुमान एक सहारा है, जैसे धार्मिक नारे लगा रहे थे. तेलमच्चो नदी किनारे बने कलश स्टॉल से हजारों की संख्या में कलश लेकर बेटियां व महिलाएं साथ-साथ चल रही थीं. नदी किनारे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पानी व फल का स्टॉल लगाया गया था. इसके साथ-साथ तेलमच्चो, महुदा मोड़, पिपराटांड़, गणेशपुर, नावागढ़, महेशपुर, खरखरी से चिटाही धाम तक भक्तजनों के लिए जगह-जगह पानी, शर्बत व फलों का स्टॉल लगाया गया था. शोभायात्रा में शामिल लोग बैंडों की धून पर थिरकते हुए चल रहे थे.

हेलीकॉप्टर से की गयी पुष्प वृष्टि

Chitahi Dham Kalash Yatra Helicopter
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 10

हेलिकॉप्टर से तेलमच्चो ब्रिज से चिटाहीधाम के रास्ते पर रामभक्तों पर पुष्प वृष्टि की गयी. तीन बार रास्ते में भक्तों पर पुष्प वर्षा की गयी.

सांसद-विधायक ने मुंडन कर चिटाहीधाम में स्नान कर निकले

अलसुबह सांसद ढुलू महतो व विधायक शत्रुघ्न महतो ने सिर मुड़वा कर चिटाहीधाम स्थित खोदो नदी में स्नान किया. उसके बाद रामराज मंदिर में श्रीराम महायज्ञ कर्म अधिकार प्राप्ति के लिए प्रायश्चित संकल्प, दस विधि स्नान, क्षौर कर्म, शुद्धीकरण के बाद भगवान विष्णु पूजन कर चिटाहीधाम से दामोदर नदी के लिए रवाना हुए. सांसद व विधायक के साथ उनके भाई भरत महतो, लक्ष्मण महतो, रामा महतो सहित 14 यजमान ने मुंडन कराया.

4K Sansad Vidhayak
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 11

विधि-विधान पूर्वक कलश की हुई स्थापना

रामराज मंदिर के यज्ञ मंडप में विधिपूर्वक कलशों की स्थापना की गयी. अयोध्या के मुख्य आचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय, सहयोगी आचार्य आशीष कुमार पांडेय सहित 21 सदस्यीय विद्वान पंडितों ने पूजन कराया. साथ ही, वाल्मीकि रामायण एवं श्री रामचरित मानस नवाह्ण परायण प्रारंभ किया गया. कलश रखने के बाद खिचड़ी महाप्रसाद का ग्रहण भक्तों ने किया. रात्रि में कानपुर, कोलकाता, राजस्थान सहित 18 राज्यों की झांकियों के बीच प्रतियोगिता हुई. बुधवार को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश और सभी देवी देवताओं का आवाहन पूजन के बाद यज्ञमंडप परिक्रमा शुरू हो जायेगी.

4K Nishanyatra
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 12

चिटाहीधाम में लगा मेला, मनोरंजन के लिए कई आइटम

आयोजन को लेकर चिटाहीधाम में मेला लग गया है. तारामाची, झूला, टमटम, मीना बाजार के अलावा खाने-पीने की दुकानें लगी हैं. भव्य मंच बनाया गया है. मंदिर के पास सड़क किनारे मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया है. यहां कई काउंटर लगे हैं. मंदिर परिसर में भी अतिथि, प्रशासनिक सहित कई कार्यालय बनाये गये हैं. मंदिर प्रवेश के लिए खोदो नदी में पर्यटकों के लिए बोटिंग की व्यवस्था है. एक दर्जन से अधिक जगह पार्किंग बनायी गयी है.

4K Dhak
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 13

विभिन्न राज्यों की झांकियों ने मन मोहा

कलश यात्रा के दौरान विभिन्न राज्यों से पहुंचे कलाकारों ने झांकियां से मन मोहा. पश्चिम बंगाल के कोलकाता, यूपी के कानपुर, लखनऊ, उजैन, ओडिशा, गुजरात, दिल्ली, हैदरबाद, छत्तीसगढ़ सहित 18 राज्यों से आये कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत की. राजस्थान की घूमर नृत्य टीम, आसाम की बिहू, महाराष्ट्र का नागपुरी ढोल, जय महाकाल की आरती टीम, बुंडू का आदिवासी नृत्य व ढोल टीम, पुरुलिया की छऊ नृत्य टीम आकर्षण का केंद्र थी. गोवा की कॉर्निल की तीन टीम, मुंबई ढोल, पंजाब बैंड, अबरार, सारण बैंड, गदका टीम, डीजे 10 तथा धनबाद बोकारो जिले के पांच बेस्ट बैंड पार्टी शामिल थी. राम-सीता, लक्ष्मण, राधे कृष्ण, भोलेनाथ, हनुमान, नारायण-लक्ष्मी, दुर्गा, परशुराम, नारद मुनि, शिव पार्वती सहित भूत-प्रेत आदि के वेश-भूषा लोग सजे थे.

4K Chau Nritya
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 14

कलश यात्रा में बाबूलाल, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा सहित कई दिग्गज शामिल हुए

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, शेखर सिंह, परिंदा सिंह, खुशवंत देवा, प्रशांत कुमार, निशांत कुमार, श्रीकांत कुमार, गोपाल कुमार, सूरज कुमार, पिंकी लाला, काजल सिंह, सरोज विश्वकर्मा, बच्चू राय, गौरचंद बाउरी, गोपाल बाउरी, संजय रवानी, बिट्टू चौहान, हरिशंकर साव, रघुनाथ हजारी, विनय पासवान, राजू शर्मा, बंटी हरि, उदय शंकर दुबे, गंगा रवानी, सतीश मोदी, देवानंद साव, आजाद कुम्हार, पप्पू चौहान, रंजीत सिंह, तेजु महतो, नागेंद्र साव, मनोज सिंह, विनोद महतो, अजय महतो, मदन साव, संतोष महतो, रंधीर झा, शशि यादव, सुरेश साव, रतन चौहान, नीपू सिंह, बबलू बनर्जी, ललन यादव, सुधीर चौहान, विनोद साव, आनंद महतो, जालिम रजक, मंटू कुम्हार, फागू महतो, श्रीवर अमान, श्रीवर मेहबूब, प्रेम महतो, इंद्रजीत मंडल, मनीष साव, सुनील चौधरी, निर्मल मिश्र आदि.

4K Adivasi Nritya
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 15

जगह-जगह जाम की रही स्थिति

कलश यात्रा को लेकर सुबह 5:00 बजे से ही तेलमच्चो घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया गया था. जिला प्रशासन द्वारा फोरलेन को वनवे करने से तेलमच्चो ब्रिज, महुदा मोड़, मछियारा फ्लाई ओवर में जाम लग गया.

सर्जेन डीजे ने मचाया धमाल

बोकारो के चंदनकियारी के चर्चित सर्जेन डीजे साउंड ने कलश यात्रा में धमाल मचाया. भारी संख्या में नौजवान डीजे के पीछे थिरक रहे थे.

चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस

कलश यात्रा को लेकर एसएसपी के निर्देश पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात था. पुटकी, कांको मठ चौक व जोधाडीह, भटमुरना, सोनारडीह फाटक, चिटाही धाम में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात थी. बरोरा थानेदार गंगा सागर ओझा, मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार, खरखरी थानेदार शाबाज अंसारी, धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पांडेय, महुदा, सोनारडीह, कतरास आदि थानाों के जवान शामिल थे.

4K Bangla Nritya
Photos: तेलमच्चो से चिटाहीधाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब 16

अलसुबह से ही धनबाद-बोकारो के अलावा अन्य जिले के भक्त जुटने लगे थे

चार बजे भोर से ही बाघमारा, निरसा, धनबाद, झरिया, सिंदरी, चंदनकियारी, बोकारो, गिरिडीह, डुमरी, टुंडी इलाके के हर गांव से कलश लेकर महिलाएं बस, चारपहिया, टोटो, टेंपो, दोपहिया वाहन से दामोदर नदी पहुंचने लगे थे. तेलमच्चो ब्रिज, महुदा मोड़, नावागढ़ मोड़ व सिनीडीह मोड़ में बैरिकेडिंग की गयी थी. इससे धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. करीब एक बजे जब कलश यात्रा चिटाहीधाम पहुंची, तब जाकर सिनीडीह की बैरिकेडिंग लगभग 2.30 बजे खोली गयी. इधर, भटमुरना से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें

झामुमो स्थापना दिवस पर हेमंत सोरेन को पहनाया चांदी का मुकुट, सुनैना किन्नर JMM में शामिल

रांची में ऑटो पर गिरा हाई मास्ट का टावर, मां-बेटी की मौत, टोल प्लाजा में तोड़फोड़, 5:30 घंटे एनएच जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें