व्यवसायी के घर वीडियो कॉल कर बेटे के अपहरण के नाम पर मांगी फिरौती
निरसा बाजार का मामला, स्कूल में व्यवसायी का बेटा सकुशल मिला, वीडियो कॉल में पुलिस की पोशाक में दिख रहा था एक व्यक्ति
निरसा.
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरसा बाजार निवासी एक व्यवसायी के घर में वीडियो कॉल कर अपराधियों ने उनके बेटे का अपहरण करने के नाम पर शुक्रवार को फिरौती की मांग की. इससे अफरातफरी मच गयी. फोन कॉल बच्चे की मां ने रिसीव किया. कॉल उठाते ही किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनायी दी. फोन पर बच्चा कह रहा था कि मां मुझे इन लोगों से बचा लो. इसके बाद फोन करनेवाले फिरौती की मांग की. अचानक फोन आने के बाद व्यवसायी के परिजन दहशत में आ गये. घरवालों में व्यवसायी को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद व्यवसायी सीधे बेटे के स्कूल पहुंचे. वहां अपने बेटे को सकुशल पाया. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में व्यवसायी ने निरसा थाना में लिखित शिकायत की है.सोशल साइट से किया वीडियो कॉल :
व्यवसायी के घर में व्हाट्सएप से कॉल किया गया था. वीडियो कॉल में पुलिस की पोशाक में एक व्यक्ति दिख रहा था. निरसा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मामले की नहीं है जानकारी : थानेदार
इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है, तो जानकारी लेकर छानबीन की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है