DHANBAD NEWS : बरवाअड्डा में महिला से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

मौका पाकर कुलबेड़ा निवासी मनोज मंडल (32 वर्ष) मेरे घर में घुस गये और मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:18 AM
an image

बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के चिपाटांड़-कुलबेड़ा गांव में एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने शुक्रवार की शाम बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना में दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि 21 नवंबर 2024 की रात्रि 11 बजे में वह अपने घर में सोयी हुई थी. मेरे बच्चे बगल के घर में टीवी देख रहे थे. वहीं पति बाहर गये हुए थे. इस दौरान मौका पाकर कुलबेड़ा निवासी मनोज मंडल (32 वर्ष) मेरे घर में घुस गये और मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और मनोज मंडल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि महिला के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा जायेगा.

यह भी पढ़ें

वन स्टॉप सेंटर ने पति-पत्नी का विवाद सुलझाया

धनबाद.

वन स्टॉप सेंटर में शुक्रवार को झरिया निवासी पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझा लिया गया. झरिया निवासी फैयाज व उसकी पत्नी जहांआरा के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि जहांआरा कोर्ट जाने को तैयार थी. इस पर पति फैयाज ने वन स्टॉप सेंटर में आवेदन देकर मामला सलटाने का आग्रह किया. वन स्टॉप सेंटर की सदस्यों ने पति-पत्नी दोनों को बुलाकर मामले की जानकारी ली. पत्नी ने बताया कि परिवार में सास, दो बेटी व पति रहते हैं. किसी बात पर सास से कहा सुनी होने पर बगल में रहनेवाले सास के रिश्तेदार ने आकर उसके साथ मारपीट की. जब पति को इसकी जानकारी दी, तो उसने कुछ नहीं किया. घरवाले तो ठीक हैं पर कोई दूसरा हाथ क्यों उठायेगा. इस पर फैयाज ने कहा कि जब तक यह पता नहीं चले हाथ किसने उठाया था, वह कैसे कुछ कार्रवाई कर सकता है. इस पर सदस्यों ने दोनों की काउंसेलिंग की. फैयान ने बांड भरकर दोबारा ऐसा नहीं होने की बात कही. इसके बाद दोनों को हंसी खुशी विदा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version