राजगंज थाना में चूहा खा गया 10 किलो भांग व नौ किलो गांजा
अदालत में गवाही के दौरान हुआ खुलासा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 7, 2024 1:51 AM
विधि प्रतिनिधि, धनबाद,
राजगंज थाना में जब्त कर रखा गया 10 किलो भांग व नौ किलो गांजा चूहा खा गया. उक्त आशय का खुलासा शनिवार को आइओ जयप्रकाश प्रसाद ने गवाही के दौरान प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में किया है. पूर्व में अदालत ने अनुसंधानकर्ता को जब्त पदार्थ अदालत में लेकर आने का निर्देश दिया था. गवाही के लिए अनुसंधानकर्ता जयप्रकाश प्रसाद उपस्थित तो हुए परंतु अपने साथ जब्त भांग तथा गांजा लेकर अदालत नहीं आये. लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने थाना प्रभारी द्वारा दिये गये आवेदन से अदालत को अवगत कराते हुए कहा कि मालखाना में रखें इस कांड के पदार्थ को चूहों ने नष्ट कर दिया. इस संबंध में राजगंज थाना में एक सनहा भी दर्ज कर लिया गया है. बताते चलें कि 14 दिसंबर 2018 को राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि राजगंज पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भांग तथा गंजा बरामद किया था. पुलिस इस संबंध में शंभू प्रसाद अग्रवाल व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया था.