रथयात्रा आज, भाई-बहन के साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे प्रभु जगन्नाथ

जगन्नाथ मंदिर, धनसार समेत कई जगह आयोजन की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:44 AM

उप मुख्य संवाददाता, धनबाद.

कोयलांचल के विभिन्न मंदिरों से रविवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है. मंदिर कमेटियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त जय जगन्नाथ के जयकारे लगाते हुए उत्साह से रथ का रस्सा खींचते चलते हैं. मान्यता है कि रथ पर विराजमान होकर प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपनी प्रजा से मिलने व उनका हाल-चाल लेने आते हैं. धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर के साथ-साथ शहर के अन्य मंदिरों व झरिया, कतरास, निरसा, बलियापुर आदि प्रखंडों में भी रथयात्रा की तैयारी की गयी है.

जगन्नाथ मंदिर, धनसार में मनेगा नेत्र उत्सव, फिर निकलेगी रथयात्रा :

जगन्नाथ सेवा संघ धनसार की ओर से रविवार को जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली जायेगी. इसमें मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम के निदेशक सुकुमार मिश्र होंगे. संघ के सचिव महेश्वर राउत ने बताया कि रथयात्रा के साथ नेत्र उत्सव भी मनाया जायेगा. धनबाद के विधायक के साथ गणमान्य लोग को रथयात्रा में आने के निमंत्रण दिया गया है.यहां 30 साल से रथयात्रा निकाली जा रही है. हर साल रथयात्रा के एक दिन पहले नेत्र उत्सव मनाया जाता है. इस साल नेत्र उत्सव रथयात्रा के दिन ही मनाया जायेगा. प्रभु एकांतवास से बाहर आयेंगे. पहले नेत्र उत्सव मनाया जायेगा. उसके बाद मंदिर परिसर से रथयात्रा निकाली जायेगी, जो झरिया रोड, बैंकमोड़, पानी टंकी, हावड़ा मोटर्स, शक्ति मंदिर होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी. यहां से प्रभु अपनी मासीबाड़ी चले जायेंगे. 16 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा होगी. इस दिन उल्टी रथयात्रा निकाली जायेगी. प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग मासीबाड़ी से अपने घर लौटेंगे.

इस्कॉन, कुसुम विहार :

इस्कॉन, कुसुम विहार भूईंफोड़ मंदिर से संध्या में रथयात्रा निकाली जायेगी. पहले देवों के देव महादेव का रुद्राभिषेक किया जायेगा. उसके बाद रथयात्रा निकाली जायेगी, जो राम मंदिर कुसुम विहार जाकर समाप्त होगी. इस्कॉन द्वारा छह वर्षों से रथयात्रा निकाली जा रही है. इस्कॉन टेंपल, धैया : इस्कॉन टेंपल, धैया द्वारा प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा स्टीलगेट दुर्गा मंडप से निकाली जायेगी. प्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद आरती की जायेगी. इसके बाद रथयात्रा निकाली जायेगी, जो गोल्फ ग्राउंड पहुंच कर समाप्त होगी. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

माझेरपाड़ा, रेलवे इंस्टीट्यूट :

माझेरपाड़ा रेलवे इंस्टीट्यूट से तीन साल से रथयात्रा निकाली जा रही है. रविवार को सुबह पांच बजे से पूजा-अर्चना प्रारंभ हो जायेगी. प्रभु को 56 भोग लगाया जायेगा. बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग शामिल होंगे. शाम चार बजे सजे रथ में प्रभु जगन्नाथ को भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ विराजमान कर रथयात्रा निकाली जायेगी.

हरि मंदिर हीरापुर :

हरि मंदिर, हीरापुर से रथयात्रा निकालेगी, जो हीरापुर एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापिस हरि मंदिर पहुंचेगी. रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर उत्साह से प्रभु के रथ का रस्सा खींचते हैं.

मानस मंदिर, जगजीवन नगर :

यहां रविवार की संध्या में रथयात्रा निकाली जायेगी. प्रभु जगन्नाथ को रथ में विराजमान कर मंदिर परिसर से पंडित ज्योति चंद्र झा के मार्गदर्शन में यात्रा शुरू होगी, जो आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version