DHANBAD NEWS : ग्रीन राशनकार्ड धारकों को अब माह में दो बार राशन मिलेगा

धनबाद के 41,741 परिवार के 1,22,048 परिवार को मिलेगा लाभ, बैकलॉग होगा क्लियर

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:35 AM

धनबाद के झारखंड राज्य खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित ग्रीन राशनकार्ड धारकों को अब हर माह दो बार राशन मिलेगा. इस योजना से धनबाद जिला के 41,741 परिवार लाभान्वित होंगे. राज्य खाद्य, आपूर्ति विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार राशन की पहली किस्त एक से 15 तारीख के बीच और दूसरी किस्त 16 से 30 तारीख के बीच मिलेगा. पहले पखवारा में जो राशन मिलेगा, वह बैक लॉक का होगा. यानी अक्तूबर माह में दिसंबर 2023 का राशन पहले पखवारा में मिलेगा. जबकि दूसरे पखवारा में वर्तमान माह अक्तूबर का राशन मिलेगा. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को सिर्फ पांच किलो चावल मिलता है. गेहूं नहीं मिलता. अब ग्रीन कार्डधारकों को प्रति यूनिट 10 किलो चावल प्रति माह मिलेगा. धनबाद जिला में 41,741 ग्रीन कार्डधारी हैं. इसमें 1,22,048 सदस्य हैं.

सभी लाभुकों को मिलेगा लाभ : डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि इस योजना को धनबाद में भी शुरू कर दिया गया है. इस माह पहले दिसंबर 2023 का राशन दिया जा रहा है. 16 अक्तूबर के बाद वर्तमान माह का राशन दिया जायेगा. दोनों ही बार राशन पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version