धनबाद.
चौथी जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में रविदास योग केंद्र विजेता व डीएवी कुसुंडा की टीम उपविजेता बनी. प्रतियोगिता का समापन रविवार को दी लाइट हाउस रिसोर्ट में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी किशन चौधरी, विशिष्ट अतिथि सुशील सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि थे. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. संगठन की तरफ से रिजोर्ट के निदेशक कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय व सभी अतिथियों को मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका रांची के चंदू कुमार, शंकर कुमार राणा, पवन कुमार झा, अमित कुमार, प्रदीप कुमार ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विरेंद्र कुमार रवानी, संजय यादव, अभिजीत पात्रा, दीपांकर बरारी, अभिषेक महली, कुमार प्रिंस आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.विजेताओं की सूची
महिला वर्ग- ट्रेडिशनल योगासन
बालिका(अंडर-10) : ग्रुप-ए – प्रथम प्रियांशी सिंह, द्वितीय इशिता अग्रवाल व तृतीय स्वाति भारतीग्रुप-बी – प्रथम वैदिका, द्वितीय अनन्या घोष व तृतीय आहाना सिंह
ग्रुप-सी – प्रथम अराध्या आनंद, द्वितीय सुहासिनी कुमारी व तृतीय सोनम सिंहसब जूनियर – प्रथम निशा कुमारी, द्वितीय आद्या कुमारी व अंशिका शर्मा व तृतीय अराध्या सिंह, पूनम टुडूजूनियर – प्रथम सोनम सिंह, द्वितीय अनुप्रिया किस्कू व काव्या कुमारी व तृतीय नविता कुमारी व साक्षी सिंह
पुरुष वर्ग
बालक (अंडर-10) : ग्रुप-ए – प्रथम शिवांशु कुमार, द्वितीय शुभम दास व तृतीय आदर्श कुमारग्रुप-बी – प्रथम आदित्या कुमार, द्वितीय ओम पाण्डेय व तृतीय अंश सिंहसब जूनियर – प्रथम सुधांशु कुमार, द्वितीय सुमित तिवारी व उज्ज्वल कुमार पंडित और तृतीय वैभव कुमार चौहान
जूनियर – प्रथम रोहन राज, द्वितीय विशाल कुमार गुप्ता व तृतीय अनिमेष रायडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है