dhanbad news- रोकमयू नेता ने पंप ऑपरेटर के साथ की मारपीट, सस्पेंड

पंप ऑपरेटर ने किया उत्पात

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:54 AM
an image

dhanbad news

राकोमयू नेता संतोष सिंह ने बोर्रागढ़ कोलियरी के पीओ कार्यालय में शुक्रवार को उत्पात किया. संतोष ने संजय यादव नामक पंप ऑपरेटर सह प्रभारी हाजिरी क्लर्क संजय यादव की पिटाई कर दी. इस मामले में संजय ने संतोष के खिलाफ बोर्रागढ़ ओपी में शिकायत की है. वहीं एक दिन पूर्व पीओ कार्यालय में घुस कर एतवारी नामक गार्ड की पिटाई कर कंप्यूटर रूम की चाबी छीन ली थी तथा कंप्यूटर को तोड़ दिया था. दो दिनों से लगातार संतोष सिंह द्वारा ऐसी घटना किए जाने से नाराज बोर्रागढ़ पीओ जेके सिंह ने संतोष सिंह को संस्पेंड कर दिया है. कंप्यूटर तोड़ने के अलावा कई आवश्यक दस्तावेज फाड़ दिया. अन्य दस्तावेज भी तितर-बितर कर दिया था. दूसरे दिन शुक्रवार की रात करीब आठ बजे संतोष व उसके तीन साथियों ने मिलकर पंप आपरेटर संजय यादव की पिटाई कोलियरी में कर दी.

पूर्व में जनता श्रमिक संघ के शाखा सचिव थे संतोष सिंह

पूर्व में संतोष सिंह जश्रसं के बोर्रागढ़ क्षेत्र के शाखा सचिव थे. लेकिन वह अपने समर्थकों के साथ बोर्रागढ़ में 13 अगस्त को अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन कर राकोमयू मे शामिल हो गए. अनूप सिंह ने इनकों राकोमयू में शामिल होने की घोषणा की थी. संतोष सिंह व पंप ऑपरेटर के बीच मारपीट होने के बाद घबराए अन्य कर्मियों ने सायरन बजा दी. सायरन बजते ही इलाके मे हड़कंप मच गया. वहां दो सौ मीटर की दूर स्थित बोर्रागढ़ ओपी में तैनात पुलिसकर्मी हरकत में आ गए. हालांकि सायरन बजते ही संतोष सिंह भाग गया. पुलिस ने गार्ड संजय यादव का इलाज करवाया.

लगातार ऐसा करने के कारण किया गया सस्पेंड : पीओ

इस संबंध में बोर्रागढ़ पीओ जेके सिंह ने कहा कि संतोष ने गार्ड की पिटाई करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ की है. दूसरे दिन कर्मी संजय यादव की पिटाई कर दी है. लगातार ऐसी घटना से तंग आकर उसे संस्पेंड किया गया है.

इधरसंतोष सिंह ने कहा कि मैंने पूर्व में पीओ के खिलाफ वरीय पदाधिकारी से शिकायत की थी. इसलिए दूसरी यूनियन से मिलकर पीओ एक षडयंत्र के तहत फंसा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version