Dhanbad News :आरडीडी ने निरसा सीएचसी को शिफ्ट नहीं करने पर जतायी नाराजगी

Dhanbad News : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शनिवार को निरसा सीएचसी व पांड्रा में निर्मित 100 बेड के रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:41 AM

Dhanbad News : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शनिवार को निरसा सीएचसी व पांड्रा में निर्मित 100 बेड के रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया.

Dhanbad News : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडी) डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शनिवार को निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पांड्रा में निर्मित 100 बेड के रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. सीएचसी में ओपीडी, चिकित्स एवं कर्मियों के दैनिक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने निरसा सीएचसी को अब तक पांड्रा में निर्मित रेफरल अस्पताल में शिफ्ट नहीं करने को लेकर नाराजगी जतायी. कहा : पांड्रा में 100 बेड का अस्पताल बनाकर पड़ा है. विभाग ने सीएचसी को वहां शिफ्ट करने का आदेश दिया, लेकिन अब तक शिफ्ट नहीं किया गया है.

सीएचसी प्रभारी ने स्थिति से कराया अवगत

सीएचसी के प्रभारी डॉ संजय पासवान ने आरडीडी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल के एक भी कमरे में पानी का कनेक्शन नहीं है. जब तक पानी का कनेक्शन नहीं हो जाता, तब तक सीएचसी को वहां शिफ्ट नहीं किया जा सकता है. अस्पताल में ईंट बिछाने का काम चल रहा है. गेट के पास जमीन को जैसे तैसे छोड़ दिया गया है. इससे मरीज गिर कर घायल हो सकते हैं. आधा-अधूरा अस्पताल भवन में सीएचसी को शिफ्ट करना संभव नहीं है. आरडीडी ने चिकित्सक व कर्मियों की नियमित उपस्थिति का आदेश दिया. साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. प्रभारी सीएचसी के जर्जर भवन से आरडीडी को अवगत कराया. कहा छत से पानी टपकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version