Dhanbad News : इलाज में लापरवाही के आरोप की जांच करने पाटलिपुत्र अस्पताल पहुंचे आरडीडी
गाेधर के संजय ने लगाया था बेटे के इलाज में लापरवाही का आरोप
जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल में मरीज की मौत मामले में लापरवाही के आरोप की जांच को गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के दक्षिणी छोटानागपुर डिवीजन के आरडीडी सह सिविल सर्जन, रांची डॉ प्रभात कुमार धनबाद पहुंचे. उन्होंने कोर्ट रोड स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड कॉलोनी गोधर के रहने वाले संजय कुमार वर्मा द्वारा लगाये गये आरोप से संबंधित जानकारी स्थानीय सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन से ली. इसके बाद वह पाटलिपुत्र अस्पताल भी पहुंचे. चिकित्सकों से पूछताछ के बाद मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से की गयी है. विभागीय सचिव ने मामले के जांच का निर्देश दिया है. जल्द ही वे अपनी रिपोर्ट सचिव को सौंप देंगे.
क्या है आरोप :
संजय ने अपने आरोप में कहा कि उनके पुत्र आदित्य कुमार वर्मा को पेट में दर्द होने पर 29 जून को उक्त अस्पताल ले गये. जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अगले दिन बेटे को डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के पेट में इंफेक्शन है. कुछ दिन के बाद बेटे को फिर से पेट में दर्द की शिकायत हुई. पांच जुलाई को बेटे को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ राकेश कुमार ने सीटी स्कैन कराया. बाद में डॉ राकेश ने बताया कि रिपोर्ट दो दिन के बाद आयेगी. आठ जुलाई को रिपोर्ट आयी. इसके बाद बेटे को रेफर कर दिया गया. वह अपने बेटे को लेकर एसएसकेएम हॉस्पिटल, कोलकाता ले गये. एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने धनबाद के निजी अस्पताल की रिपोर्ट देखकर बताया कि बच्चे का केस खराब हो गया है. बच्चे के पेट में अपेंडिस था, जो दो दिन पहले ही फट गया है. इलाज के दौरान नौ जुलाई को बेटे की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है