14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 साल में धनबाद में अगस्त में रिकॉर्ड 599.8 एमएम बारिश

धनबाद में पिछले 24 सालों में अगस्त माह में सबसे अच्छी बारिश इस साल हुई है. इस साल अगस्त माह में 599.8 एमएम बारिश रिकॉड की गयी है.

संवाददाता, धनबाद.

धनबाद में पिछले 24 सालों में अगस्त माह में सबसे अच्छी बारिश इस साल हुई है. इस साल अगस्त माह में 599.8 एमएम बारिश रिकॉड की गयी है. बारिश ने सामान्य वर्षापात के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में खेत व तालाब पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि झारखंड बनने के बाद आज तक अगस्त माह में इतनी बारिश देखने को नहीं मिली है. मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं. जुलाई माह के अंत से बारिश ने रफ्तार पकड़ी. जबकि एक जून से अब तक 1002.3 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात 832.8 एमएम से 20 प्रतिशत अधिक है.

क्या कहते है आंकड़े :

एक अगस्त तक जिले में 402.5 एमएम बारिश हुई थी, जो सामान्य वर्षापात से 25 प्रतिशत कम थी. जबकि एक जून से एक अगस्त तक 539.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. इसके बाद दो अगस्त से जिले में शुरू हुई बारिश से आंकड़ा बदलना शुरू हो गया. एक सितंबर तक यह आंकड़ा सामान्य वर्षापात से 20 प्रतिशत अधिक हो गया. अगस्त माह में हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

किस माह कितनी हुई बारिश :

जनवरी में 3.63, फरवरी में 8.43, मार्च में 51.72, अप्रैल में शून्य, मई में 55.23, जून में 42.92, जुलाई में 262.60 एमएम और अगस्त में 599.8 एमएम बारिश हुई है.

राज्य में सबसे अच्छी बारिश धनबाद में :

राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद में रिकॉर्ड की गयी है. यहां सामान्य वर्षापात से 20 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. धनबाद के बाद सिमडेगा में सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. तीसरे नंबर पर गढ़वा है. यहां सामान्य से छह प्रतिशत अधिक बारिश हुई. रांची में सामान्य से पांच प्रतिशत और बोकारो में सामान्य से चार प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि खूंटी में सामान्य के करीब वर्षापात हुआ. बाकि जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सबसे खराब स्थिति लोहरदगा की है. यहां सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

सुबह में उमस, दोपहर को झमाझम बारिश :

गुरुवार को जिले में झमाझम बारिश हुई है. लेकिन यह बारिश कुछ इलाकों में ही देखी गयी. आज सुबह से उमस बरकरार था. इस बीच बादल आते-जाते रहे. दोपहर करीब एक बजे झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब एक घंटे हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ही हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें