dhanbadnews: रिकवरी एजेंट ने छीनी बाइक, हंगामा

झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में मंगलवार को पूर्वाह्न वासेपुर आरा मोड़ निवासी कमाल से रिकवरी एजेंट ने बाइक छीन ली. बाद में हंगामा होने पर रिकवरी एजेंट को बाइक लौटानी पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:36 AM

धनबाद.

झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में मंगलवार को पूर्वाह्न वासेपुर आरा मोड़ निवासी कमाल से रिकवरी एजेंट ने बाइक छीन ली. जबकि उक्त बाइक पांडरपाला के हलीम की था. बाइक छीनने के बाद कमाल घर गया और अपने दोस्तों को जानकारी दी. बाद में पता चला कि उक्त रिकवरी एजेंट रणधीर वर्मा चौक के पास मौजूद है. इसपर कलाम, हलीम अपने अन्य लोगों के साथ पहुंचे और रिकवरी एजेंट से उलझ गये. वहां हो हंगामा शुरू हो गया. अंत में रिकवरी एजेंट ने उसकी बाइक उपलब्ध करा दी.

क्या है मामला :

कलाम ने बताया कि बाइक हलीम की है. एक माह की किस्त बाकी थी. वह किसी जरूरी काम से झरिया जा रहे थे तभी धनबाद के रिकवरी एजेंट ने झरिया के एजेंट को गाड़ी का नंबर दे दिया. उसके बाद वहां के एजेंट ने उसकी बाइक छीन ली. उसके साथ मारपीट भी की. इससे क्षुब्ध होकर वह अपने घर गया और अपने मित्रों को जानकारी दी. फिर पता चला कि रिकवरी एजेंट रणधीर वर्मा चौक पर खड़ा है. वे लोग वहां पहुंचे तो मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में मामला शांत हुआ और रिकवरी एजेंट ने उसकी बाइक लौटा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version