रिकवरी एजेंट के गुर्गों ने किस्त के लिए टेंपो चालक व उसकी पुत्री को पीटा
रिकवरी एजेंट ने चालक व उसकी बेटी के साथ की मारपीट
धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर कतरास मोड़ से बस्ताकोला तक रिकवरी एजेंट के गुर्गों का उत्पात चरम पर है. बुधवार को बस्ताकोला गायत्री मंदिर के समीप दो बाइक पर सवार रिकवरी एजेंट के चार युवकों ने एक सवारी टेंपो को जबरन रोक दिया. लोन की क़िस्त बकाया होने का हवाला देकर टेंपो चालक से जबरदस्ती टेंपो की चाबी छीनने लगा. टेंपो चालक ने जब इसका विरोध किया तो रिकवरी एजेंट ने मारपीट की. इस पर टेंपो में बैठी उसकी पुत्री ने पिता को बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह अकेली पड़ गयी. उसने अपने मोबाइल से मारपीट की घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, जिसके बाद एजेंट के एक गुर्गे ने युवती के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. चालक की पुत्री की चीख-पुकार से लोग गोलबंद होकर रिकवरी एजेंट पर टूट पड़े. उसके बाद गुर्गे बाइक से फरार हो गये. सूचना पर झरिया थाना का गश्ती दल भी मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी जमकर खरी-खोटी सुनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है