वरीय संवाददाता, धनबाद,
प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में एक बार फिर उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूली का मामला सामने आया है. रविवार को बैंकमाेड़ के मटकुरिया विकास नगर में प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में एजेंसी के कर्मियों द्वारा लगभग दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं से वसूली की गयी है. विकास नगर के रहने वाले कुछ उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत जेबीवीएनएल के अधिकारियों से की है. बता दें कि जेबीवीएनएल, धनबाद एरिया बोर्ड में इलेक्ट्रॉनिक मीटर को हटाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेवारी बेनटेक कंपनी को सौंपी गयी है. धनबाद के विभिन्न इलाकों में कंपनी ने मीटर इंस्टॉल करने का कार्य पेटी कांट्रेक्ट में ठेकेदारों को दे दिया है. ठेकेदार के कर्मियों द्वारा लोगों से मीटर लगाने के एवज में वसूली की जा रही है. इस तरह की कई शिकायतें जेबीवीएनएल के अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है.नयी दिल्ली कॉलोनी में कुछ दिन पहले लोगों से की गयी थी अवैध वसूली :
हाल में धनसार स्थित नयी दिल्ली कॉलोनी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में लोगों से अवैध वसूली की गयी थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने ठेकेदार के कर्मी से लोगों का पैसा वापस कराया था.कोट
लोगों से प्रीपेड मीटर के एवज में किसी को पैसे नहीं दें. प्रीपेड मीटर विभाग द्वारा पूरी तरह नि:शुल्क मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में पैसों की मांग करने वालों की तत्काल शिकायत अपने संबंधित एरिया के जेबीवीएनएल के अधिकारियों को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है