विशेष लोक अदालत में चार करोड़ 99 लाख 75 हजार की रिकवरी

46 मुकदमों का हुआ निबटारा, छह बेंच का किया गया था गठन

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:04 AM

विधि प्रतिनिधि, धनबाद,

मोटर यान दुर्घटना दावा से संबंधित मुकदमों के त्वरित निष्पादन के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर शनिवार को सिविल कोर्ट धनबाद में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस बाबत अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के आदेश पर मुकदमों के निबटारे के लिए छह बेंच का गठन किया गया था. कुल 46 मुकदमों का निबटारा कर कुल चार करोड़ 99 लाख 75 हजार 875 रुपये की रिकवरी की गयी. बेंच में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, रजनीकांत पाठक, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, संजय कुमार सिंह, कुलदीप लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल कन्हैया लाल ठाकुर, नीरज गोयल, सुमन पाठक, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा शामिल थे. उन्होंने बताया कि झालसा के निर्देश पर 30 जून 2024 को भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, राजस्व संग्रहण से संबंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें

अनुकंपा पर बहाली के लिए विधायक से मिले आश्रित

धनबाद.

झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) में अनुकंपा पर आधारित नियोजन के लिए पिछले दो वर्षों से धरना पर बैठे आश्रितों ने शनिवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. धनबाद विधायक ने पहले भी इस मामले को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया था. आज मिलने आये आश्रितों के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री सिन्हा ने पुनः झारखंड सरकार से वार्ता कर जल्द समाधान के दिशा में ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version