Loading election data...

डीसीसीसी ग्रीन को दो विकेट से हराकर रेड बना चैंपियन

धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की मेजबानी में सीसीडब्ल्यूओ मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें डीसीसीस रेड ने डीसीसीसी ग्रीन को दो विकेट से हराकर चैंपियन बना.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:21 AM

सीसीडब्ल्यूओ मैदान धनबाद में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की मेजबानी में आयोजित टूर्नामेंट में डीसीसीसी रेड ने डीसीसीसी ग्रीन को दो विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए शुभ पांडे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं सर्वाधिक विकेट लेने के लिए एकलव्य सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया. रविवार को खेले गए फाइनल में डीसीसीसी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाये. प्रत्यूष ने 21, रोनित मंडल ने 20, शुभ पांडे ने 24 एवं एकलव्य सिंह ने 20 रन का योगदान किया. वहीं रेड की ओर से राजवीर सिंह, शिव मेहता एवं आयुष गुप्ता ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में डीसीसीसी रेड की टीम ने आठ विकेट पर 141 रन बनाकर खिताब जीत लिया. विजेता टीम की ओर से युवराज विश्वकर्मा ने 37, आयुष गुप्ता ने 21 एवं राजवीर सिंह डांग ने नाबाद 21 रन बनाये. डीसीसीसी ग्रीन की ओर से एकलव्य सिंह एवं रॉनित मंडल ने दो-दो विकेट लिये.

सम्मानित किये गये विजेता व उपविजेता टीम:

समापन समारोह में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सत्येंद्र सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने खिलाड़ियों व कैंप की सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर कैंप के सचिव महादेव सिंह ने सत्येंद्र सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version