एसएनएमएमसीएच : मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में लालकार्ड धारकों को नहीं मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक केंद्र में लालकार्ड धारकों के नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं मिलेगी. कंपनी इस केंद्र में लालकार्ड धारकों के लिए मुफ्त में सीटी स्कैन सेवा बंद कर चुकी है.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक केंद्र में लालकार्ड धारकों के नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं मिलेगी. कंपनी इस केंद्र में लालकार्ड धारकों के लिए मुफ्त में सीटी स्कैन सेवा बंद कर चुकी है. कंपनी ने अब ऐसे मरीजों के लिए नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा को भी बंद करने का संकेत दिया है. कंपनी के सेंटर इंचार्ज डॉ सौमिक ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय पर बकाया भुगतान नहीं होने से कंपनी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी एसएनएमएमसीएच धनबाद में संचालित केंद्र में नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा बंद करने संबंधित निर्णय लेने पर विचार कर रही है. ज्ञात हो कि लगभग तीन वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक नहीं होने के कारण इस केंद्र में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद थी. अब इसी माह मणिपाल हेल्थ मैप द्वारा संचालित इस केंद्र में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए कंपनी ने जयपुर के डॉ पी कुमार को नियुक्त किया है.कंपनी का एसएनएमएमसीएच पर बकाया है 50 लाख रुपये :
एसएनएमएमसीएच परिसर में संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में लाल कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क सीटी स्कैन सेवा एक नवंबर से बंद कर दी गयी है. कंपनी का एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर मरीजों की जांच के एवज में मिलने वाला बकायी राशि 50 लाख के करीब पहुंच गयी है. लाल कार्डधारकों की विभिन्न जांच के एवज में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन मणिपाल हेल्थ मैप कंपनी को राशि का भुगतान करता है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार गत पांच-छह माह से एसएनएमएमसीएच प्रबंधन बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है. विवश होकर कंपनी ने लाल कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क सेवा पर रोक लगा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है